अमरावती/प्रतिनिधि/दि.४ – अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत शहर की स्वच्छता के लिए प्रभागों में ठेकेदारों की नियुक्तियां की गई है. जिसमें वडाली प्रभाग क्रमांक ९ का ठेका राष्ट्रमाता जिजाउ महिला बचत गट व दारिद्र रेखा के नीचे आने वाले सुशिक्षित बेरोजगार संस्था को सयुक्त रुप से ठेका दिया गया है. किंतु प्रभाग में नियुक्त की गई इन एजेंसीयों की लापरवाही के चलते परिसर में स्वच्छता नियमित स्वरुप से हो नहीं पा रही. हर रोज कचरा संकलन करने के लिए घंटा गाडियां भी चलाई नहीं जा रही. साथ ही दवाओं का छिडकाव भी नहीं किया जा रहा. जबकि सफाई का ठेका दिया गया था. जिसमें सभी शर्ते लागु थी. जिसके अनुसार ठेकेदार को काम करना होगा. ठेकेदार की ओर से ५५ कर्मचारी काम पर लगाये गये है, ऐसा मनपा को दिखाया जाता है. किंतु प्रत्यक्ष में ऐसा कुछ नहीं है. पंतप्रधान स्वच्छ भारत अभियान का परिसर में मजाक उडाया जा रहा है. वडाली परिसर प्रभाग भौगोलिक दृष्टीकोण से बडा है. प्रभाग की तुलना में सबसे कम नगर सेवक इस प्रभाग से है. नागरिकों की शिकायत हमेशा ही आती रहती है. महादेव खोरी वडाली प्रभाग की बस्तियों में २५ से ३० अघोषित हाजरियां सफाई कर्मचारियों की लगाई जाती है. १ से १६ तारीख को फोटो निकालकर मनपा भेजे जाते है. अगर नियमित सफाई नहीं की गई, तो मनपा आयुक्त के दालान परिसर में कचरा फेके जाने की चेतावनी नगर सेविका पंचफुला संजय चव्हान ने दी है.