अमरावती

भूमि अभिलेख कार्यालय में चल रहा मनमाना कारभार

पालकमंत्री ने भूमि अभिलेख उपअधीक्षक को लगाई फटकार

अमरावती/दि.31 – भूमि अभिलेख कार्यालय में जमीन के नापजोख के कामों को लेकर मनमानी की जा रही है. किसी भी काम के लिए नागरिकों को भी भूमि अभिलेख कार्यालय के चक्कर काटने पड रहे है. चक्कर काटने पर भी काम न होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जिसको लेकर अमरावती एकता ब्रोकर्स एंड लैंड डेवलपमेंट एसो. व्दारा पालकमंत्री यशोमती ठाकूर से शिकायत की गई थी.
अमरावती एकता ब्रोकर्स एंड लैंड डेवलपमेंट व्दारा की गई शिकायत पर पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने भूमि अभिलेख के उपअधिक्षक अनिल फुलझेले को जमकर फटकार लगाई और तत्काल काम में सुधार लाकर नागरिकों के काम निपटाए जाए, कोई भी प्रकरण प्रलंबित न रहे ऐसे सख्त निर्देश दिए. एकता प्रॉपर्टी एसो. के अध्यक्ष कैलाश गिलोरकर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पालकमंत्री यशोमती ठाकूर से भूमि अभीलेख में चल रही गडबडियों की शिकायत की थी. गिरोलकर ने यह भी बताया था कि भूमि अभिलेख कार्यालय में मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है.
भूमि अभिलेख कार्यालय व्दारा मनमाने तरीके से काम किए जाने पर नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा था. स्वयं के खेती व प्लॉट का नापजोख करने के लिए कार्यालय में पैसे भरने के बाद भी कई महीनों का समय लग रहा है और उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जब तक संबंधित अधिकारियों की डिमांड पूरी नहीं की जाती तब तक काम नहीं होता है.
कोरोना काल में यहां इस प्रकार की आर्थिक लूट मची हुई है. प्रॉपर्टी काम के लिए यहां रोजाना लाइन लग रही है लेकिन उन्हें पीआर कार्ड नहीं मिल पा रहे है जबकि रिश्वत लेकर फर्जी पीआर कार्ड बनाने के मामले भी सामने आ रहे है. पुश्तैनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए पीआर कार्ड व नापजोख आवश्यक होता है. किंतु उन्हें सरलता से पीआर कार्ड नहीं दिया जा रहा इस तरह के आरोप भूमि अभिलेख कार्यालय उपअधीक्षक अनिल फुलझेले पर लागाए जा रहे है.

तत्काल निपटाए प्रलंबित काम

भूमि अभिलेख कार्यालय व्दारा किए जा रहे मनमाने कामकाज की शिकायत प्राप्त होने पर जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने भूमि अभिलेख उप अधीक्षक अनिल फुलझेले को जमकर फटकार लगाई और कहा कि नागरिकों के प्रलंबित काम तत्काल निपटाए. नागरिकों को जल्द से जल्द पीआर कार्ड उपलब्ध करवाए साथ ही उनके खेत व प्लॉटो का नापजोख तत्काल किया जाए और भ्रष्ट कर्मी कार्रवाई के लिए तैयार रहे ऐसे कडे शब्दों में निर्देश भी दिए. इस समय धनराज रहाटे, बंडू दाभणे, कैलाश पाडलकर, राजू श्रीवास, नंदराज यादव, नरेश कडू, किशोर भुयार, प्रभूदास फंदे, राजेंद्र खोरगडे, किशोर देशमुख, दीपक खताले, मुकुंद ढाकुलकर, रवि वाकोडे, प्रकाश वानखडे, वैभव यादव आदि उपस्थित थे.

Back to top button