अमरावती

महावितरण की मनमानी रोकी जाये

शेगांव प्रभाग निवासियों ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – शेगांव प्रभाग 1 अंतर्गत बौध्द वस्ती झोपडपट्टि परिसर के लोगों को कोरोना काल के दौरान अनाप-शनाप रकम के विद्युत बिल दिये गये. साथ ही इन दिनों बिजली बिल वसूली के लिए महावितरण द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. जिसे तत्काल रोका जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन परिसरवासियों द्वारा जिलाधीश नवाल को सौेंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा कि, विगत एक वर्ष से चले आ रहे लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण की वजह से इस परिसर में रहनेवाले अधिकांश लोग बेरोजगारी व भूखमरी का सामना कर रहे है. वहीं महावितरण के कर्मचारी जबर्दस्ती उनके घरों का बिजली कनेक्शन काट रहे है और इसका विरोध करने पर गालीगलौच भी करते है. अत: इस कार्रवाई को तुरंत रूकवाया जाये तथा बकाया बिजली बिलों की अदायगी के लिए चार से पांच किश्ते दी जाये.
ज्ञापन सौंपते समय अमोल इंगले, प्रवीण बनसोड, गौतम मोहोड, मनोज वानखडे, सुधाकर कुलकर्णी, संदीप तायडे, प्रशांत वाकोडे, राधा कांबले, मनोरमा इंगले, पंचफुला इंगले, सिंधु बोरकर, इंदु इंगले, हर्षदा मोहोड, सविता गणवीर, शिला सावले, उषा राउत, शांता रंगारी, माला वानखडे व शोभा तायडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button