
* मकान मालिक से जनवरी में हुआ था झगडा
अमरावती / दि. 3– धामणगांव के तुलजाई नगर में रहनेवाली अर्चना साहेबराव पवार ने थानेदार तातोड और अन्य पुलिस कर्मियों पर उनका अपमान करने का आरोप लगाकर न्याय की गुहार की है. पवार ने आगामी 1 मई को बेटी के साथ तहसील कार्यालय के सामने भूख हडताल करने की चेतावनी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने अपनी शिकायत में जमादार अरूण पवार, विलास चव्हाण का नाम लेकर 5 हजार रूपए मांगने का भी इल्जाम लगाया है.
अर्चना पवार ने मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया कि उन्होंने अपनी शिकायत स्पीड पोस्ट से प्रदेश के गृह विभाग और अमरावती के जिला पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है. पवार ने कहा कि वे नेहरू नगर में प्रशांत काकडे के मकान में किराए से रहती थी. काकडे ने बेटी के विवाह के कारण उनका घर गत जनवरी में खाली करवाया. जबकि अर्चना पवार ने घर के रंगरोगन पर किए गये 20 हजार और डिपॉजिट के 8500 रूपए काकडे से लौटाने कहा था. इस बात को लेकर उन्होंने धामणगांव रेलवे थाने में 27 जनवरी को लेखी रिपोर्ट दी थी. उनकी शिकायत पर थानेदार द्बारा कोई एक्शन न लेने पर वे गत 27 मार्च को थाने में गई तब आरोप है कि थानेदार तातोड ने अनेक लोगों के सामने उन्हें अपमानित किया. उसी प्र्रकार जमादार अरूण पवार के आदेश पर पुलिस कर्मी विलास चव्हाण शराब पीकर उनके रहते घर वैरागडे के मकान पर भरी दोपहर आया और शिकायत पर कार्रवाई के लिए 5 हजार रूपए की मांग की.