अमरावती

राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ द्बारा अर्चना राजुरकर का सत्कार

अमरावती/ दि. 18- नवाथे गली नं. 3 में भास्करराव ढाकरे के निवासस्थान पर हुए कार्यक्रम में अर्चना वासुदेव राजुरकर की एमपीएससी में से मंत्रालय में लिपिक टंकलेखन के रूप में चयन होने के संबंध में राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ द्बारा शाल, सम्मानचिन्ह, पुष्पगुच्छ व संत रविदास विचारमाला पुस्तिका भेट देकर सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सुधाकर मालखेडे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष निलेश जामठे, जिलाध्यक्ष राधाताई कुरील, संजय गव्हाले, उपाध्यक्ष जगदेव रेवसकर, कवि लेखक भास्कराव भटकर, राजुभाउ कुरील उपस्थित थे.

Back to top button