चिरोडी ग्राप की अध्यक्ष बनी अर्चना राठोड
चांदुर रेल्वे /दि. 26– तहलीस के बहुत ही प्रतिष्ठा की समझी जाने वाली चिरोडी ग्राम पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की सरपंच पद पर अर्चना दारासिंग राठोड का निर्विरोध चयन किया गया है.
ग्राम पंचायत चिरोडी में 2021 के सार्वत्रिक चुनाव में माला राजेश चव्हाण सरपंच पद पर चयनीत हुई थी. मगर 9 सितंबर 2022 में उन्हें पंद्रह वित्त आयोग योजना में दो लाख रुपयों का अपहार करने के चलते उन्हें विभागीय आयुक्त अमरावती ने सरपंच पद से अपात्र घोषित किए जाने के चलते चिरोडी ग्राम पंचायत का सरपंच पद रिक्त रहने से सरपंच पद पर दोबारा जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से चुनाव लिया गया. जिसमें अर्चना दारासिंग राठोड भाजपा की ओर से एक मात्र आवेदन रहने से उनका निर्विरोध चयन किया गया. ग्राम पंचायत सदस्य लता अर्जुन जाधव, वर्षा अनिल जाधव, अलका प्रवीण मसराम, चुनाव निर्णय अधिकारी के रुप में निलेश स्थूल ने काम संभाला.