अमरावती

पी आर पोटे कृषि महाविद्यालय में धनुर्विद्या स्पर्धा

विविध महाविद्यालयों के 17 स्पर्धको ने लिया सहभाग

अमरावती- / दि. 4
डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से सलग्न स्थानीय पी आर पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय में आंतर महाविद्यालयीन धनुर्विद्या स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा का उदघाटन पी आर पोटे पाटिल शैक्षणिक संकुल के संचालक डॉ. टी. टी. इंगोले की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के विद्यार्थी कल्याण संचालक डॉ. संदीप हाडोले उपस्थित थे. स्पर्धा के दौरान धनुर्विद्या के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक पवन तांबट, खेलो इंडिया 2022 के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रफुल डांगे तथा भारतीय धनुर्विद्या संघ प्रतिनिधि व खेलो इंडिया 2022 में स्वर्णपदक विजेता खिलाडी मधुरा धामणगांवकर ने स्पर्धा में सहभागी खिलाडी का मार्गदर्शन कर उन्हें प्रोत्साहित किया.
स्पर्धा में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से सलग्न विविध महाविद्यालयों के 17 स्पर्धको ने सहभाग लिया. उदघाटन व समापन समारोह का संचालन प्रा. राहुल कलस्कर ने किया तथा आभार डॉ. अर्चना कोकाटे ने माना. स्पर्धा को सफल बनाने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव लाजुरकर, उप प्राचार्य नितेश चौधरी, जिमखाना प्रमुख प्रा. हेमंत पवार, प्रा. गजानन अढउ, प्रा. वैभव डहाके, प्रा. श्वेता देशमुख, प्रा. श्वेता गणवीर, प्रा. श्रध्दा देशमुख, प्रा. निलेश भंडाले, प्रा. सागर चोकसकर, प्रा. मनोज इंगले व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए. स्पर्धा के सफल आयोजन पर संस्थाध्यक्ष प्रवीण पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे ने महाविद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य व सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.

Related Articles

Back to top button