अमरावती

अमरावती में आर्चरी हाय परफॉर्मन्स सेंटर मंजूर

खिलाडियों का प्रदर्शन उंचा उठाने हेतु मिशन लक्ष्यवेध

अमरावती/दि.19– राज्य में खिलाडियों के कौशल्य व प्रदर्शन को उंचा उठाने हेतु क्रीडा विभाग ने योजनाबद्ध कृति कार्यक्रम शुरु किया है. जिसके तहत राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा खेला इंडिया व अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक क्रीडा स्पर्धा में खिलाडियों को केंद्रबिंदू मानते हुए खिलाडी व स्पर्धा केंद्रीय मिशन लक्ष्यवेध योजना का प्रारुप तैयार किया गया है. जिसके तहत अमरावती में आर्चरी हाय परफॉर्मन्स सेंटर मंजूर किया गया है. इस आशय की जानकारी नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री संजय बनसोडे द्वारा दी गई है.

इस बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक क्रीडा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ इस हेतु करार किया जाएगा तथा इस योजना के संनियंत्रण हेतु क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय का रुपांतरण महाराष्ट्र क्रीडा प्राधिकरण के तौर पर किया जाएगा.

* ऐसा है मिशन लक्ष्यवेध
मिशन लक्ष्यवेध के पहले चरण में 12 क्रीडा प्रकार तय किए गए है. जिनमें एथेलेटिक्स, बैंडमिंटन, बॉक्सिंग, वेटलेफ्टींग, हॉकी, कुश्ती, आर्चरी, शूटींग, रोईंग, सेलिंग, लाँग टेनिस व टेबल टेनिस जैसे खेलों का समावेश है. इन सभी खेलों के राज्य में हाय परफॉर्मन्स सेंटर अलग-अलग जगहों पर शुरु किए जाएंगे. साथ ही विभागीय स्तर पर 37 स्पोर्ट एक्सलेंज सेंटर एवं जिला स्तर पर 138 क्रीडा प्रतिभा विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही जिला विकास प्रारुप तैयार करते हुए 10 फीसद निधि क्रीडा विकास प्रारुप के लिए आरक्षित रखी जाएगी. पुणे स्थित शिव छत्रपति क्रीडा संकुल में अत्याधुनिक व सुसज्जित स्पोर्ट सायंस सेंटर स्थापित किया जाएगा. साथ ही विभागीय व जिलास्तर पर खिलाडियों के लिए समूपदेशन केंद्र की स्थापना की जाएगी और इस जरिए खिलाडियों को क्रीडा क्षेत्र में करियर के अवसरों की जानकारी दी जाएगी. मिशन लक्ष्यवेध के तहत चुने गए 12 क्रीडा प्रकारों की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए 160 करोड रुपए की निधि उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही प्रशिक्षण केंद्र व अन्य सुविधाओं के लिए जिलास्तर पर करीब 55 करोड रुपए, विभागीय स्तर पर 55 करोड रुपए तथा राज्यस्तर पर 50 करोड रुपए का खर्च अपेक्षित है.

* 3740 खिलाडियों के लिए अद्यावत क्रीडा प्रशिक्षण की व्यवस्था
जिलास्तर पर 138 क्रीडा प्रतिभा विकास केंद्र स्थापित किये जाएंगे तथा विभागीय मुख्यालय वाले स्थान पर उपरोक्त मानक के अनुसार कुल 37 स्पोर्ट्स एक्सलेंस सेंटर स्थापित होंगे. साथ ही राज्यस्तर पर 12 हाय परफॉर्मन्स सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसी माध्यम से जिलास्तर पर 2760 विभागीय स्तर पर 740 व राज्यस्तर पर 240 ऐसे कुल 3740 खिलाडियों के लिए अद्यावत क्रीडा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.

Related Articles

Back to top button