अर्चित चांडक अकोला के नये एसपी

गृह विभाग ने किए 21 अफसरों के तबादले

* बुलढाणा के पानसरे का भी अमरावती ट्रांसफर
अमरावती / दि. 22- गृह विभाग ने आज पुन: 21 पुलिस उच्चाधिकारियों की बदली आदेश जारी किए. जिसके अनुसार नागपुर में पुलिस उपायुक्त रहे युवा अधिकारी अर्चित चांडक को अकोला का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. उसी प्रकार बुलढाणा के अधीक्षक विश्व पानसरे को अमरावती में एसआरपीएफ का समादेशक बनाया गया है. बुलढाणा के नये एसपी के रूप में नीलेश तांबे की नियुक्ति की गई हैं. वे अब तक नागपुर में ही अपराध शाखा के नये एसपी के रूप में कार्य कर रहे थे.
तबादला सूची के अनुसार अकोला के एसपी बच्चन सिंह को नागपुर में आरक्षित पुलिस दल का समादेशक बनाया गया है. अहिल्या नगर के एसपी राकेश ओला अब मुंबई में पुलिस उपायुक्त होेंगे. उनके स्थान पर रायगढ के एसपी सोमनाथ घार्गे को अहिल्या नगर में इसी पद पर भेजा गया है. आंचल दलाल रायगढ की नई एसपी होगी. कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पंडित को ठाणे शहर में उपायुक्त बनाकर भेजा गया है. योगेश गुप्ता को नांदेड से कोल्हापुर ट्रांसफर किया गया है. मुंबई पुलिस उपायुक्त मंगेश शिंदे नागपुर में जीआरपी के नये एसपी होंगे. सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजतिलक रोशन को मुंंबई में उपायुक्त मनोनीत किया गया है. पालघर के एसपी बालासाहब पाटिल नाशिक में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बनाए गये हैं. सिंधु दुर्ग के एसपी सौरभ अग्रवाल पुणे में स्थानीय अपराध शाखा के एसपी बनाए गये हैं.
गडचिरोली के अपर पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख को पदोन्नति पर पालघर का अधीक्षक नियुक्त किया गया. थाने शहर के उपायुक्त मोहन दहीकर सिंधु दुर्ग पुलिस अधीक्षक होंगे. लोह मार्ग पुणे के एसपी तुषार दोशी को सातारा का एसपी बनाया गया है. जयंत मीना लातूर मेें पुलिस अधीक्षक सौम्य विनायक मुंडे का स्थान लेंगे. सौम्य मुुंडे को छत्रपति संभाजी नगर में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. वहां के उपायुक्त नितिन बगाटे को रत्नागिरी में एसपी के रूप में भेजा गया है. सातारा के एसपी समीर असलम शेख अब मुंबई में उपायुक्त होंगे्. सांगली की अपर पुलिस अधीक्षक रीतू खोकर को धाराशिव का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया. सचिव व्यंकटेश भट ने आदेश जारी किए.

Back to top button