राष्ट्रीय महिला छात्र संसद में चमके आरेफा हुसैन, नफिसा हुसैन व श्रवनी रोटे
ओडिशा में आयोजित छात्र संसद में हासिल किया तीसरा स्थान

अमरावती /दि.5– भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआययू) द्वारा सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय महिला छात्र संसद 2024-25 में अमरावती यूनिवर्सिटी की छात्राओं और श्रवनी श्रीकांत रोटे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, इन तीनों छात्राओं ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ ही अपने ज्ञान, वक्तृत्व और नेतृत्व क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसके लिए तीनों छात्राओं का हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.
बता दें कि, महिला छात्र संसद एक ऐसा मंच है, जो देश भर की महिला छात्राओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व कौशल और नागरिक सहभागिता के लिए प्रेरित करता है. इस वर्ष की संसद में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर संसदीय बहस का आयोजन किया गया, जिनमें वन नेशन वन इलेक्शन (02 अप्रैल), समान नागरिक संहिता (03 अप्रैल) और सेमीफाइनल में टेलीकॉम रेग्युलेशन बिल 2024 (04 अप्रैल), जैसे ज्वलंत विषय शामिल थे. इन छात्राओं ने न केवल विषयों की गंभीर समझ का परिचय दिया, बल्कि अपने सशक्त विचारों और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया. फाइनल में तीसरा क्रमांक प्राप्त कर उन्होंने न सिर्फ अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि महाराष्ट्र राज्य का गौरव भी बढ़ाया. यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि युवा महिलाएं आज देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से सोचती हैं और उनमें नेतृत्व की असीम क्षमता है.
आरेफा शब्बीर हुसैन, नफीसा शब्बीर हुसैन और श्रवनी श्रीकांत रोटे की इस सफ़लता पर संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मृणाल महाजन व डॉ. अभिजीत आणे ने उन्हे शुभकामनाएँ दीं. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं.