अर्हम ग्रुप द्वारा 333 ग्लास गन्ने के रस का वितरण
चिलचिलाती धूप में मजदूरों, राहगीरों ने पाई राहत

अमरावती/दि.12– भगवान महावीर जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भगवान महावीर का संदेश सर्व जीव मम् जीव समान को आत्मसात करते हुए, राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा गांधी चौक स्थित श्री चंद्रकांत भाई दामाणी के प्रतिष्ठान श्री अंबा स्टोर्स हैंडीक्राफ्ट सेंटर के प्रांगण से देवानुप्रिय निमिष भाई दामाणी की संपूर्णत: सुचारू व्यवस्था के प्रयास से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा 333 ग्लास गन्ने के रस का वितरण मजदूरों और राहगीरों में किया गया.
अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा चिल चिलाती धूप में दिन भर काम करने वाले मजदूरों और राहगीरों के आरोग्य का विशेष ध्यान रखते हुए नींबू और पुदीने से युक्त गन्ने का ताजा रस वितरण किया गया. जैसे जैसे गन्ने का ताज़ा रस मशीन से निकल रहा था और केन भरी जा रही थी और भरी हुई केन वितरण पात्र में उंडेली जा रही थी वैसे-वैसे मजदूरों और राहगीरों की भीड़ बढ़ती जा रही थी.
सेवा के इस महा प्रकल्प में गौसेवक श्री चंद्रकांत भाई दामाणी ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर गन्ने का रस वितरण किया. अनिकेत,गौरव आदि युवाओं ने तन मन से अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी तो शिलांगण मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठान चाय कल्चर के संचालक रूष्मित पवार ने वितरण स्थान पर ही मशीन लाकर ताज़ा गन्ने का रस उपलब्ध कराया इस हेतु अर्हम सेवक उनकी अनुमोदना के साथ अंतरमन से आभार व्यक्त करते हैं. अर्हम सेवक निमिष भाई संघाणी, विकास भाई देसाई, निमिष दामाणी,दर्शना दीदी मेहता, डॉ दीपिका दीदी दामाणी आदि अर्हम सेवकों ने मिलकर सेवा के इस महा प्रकल्प को सफल बनाया.