अमरावतीमहाराष्ट्र

कंपकंपाती ठंड में अर्हम ग्रुप ने 182 हॉकर्स को किए कंबल अर्पण

राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा

अमरावती /दि. 13– वृत्तपत्र वितरक व सह वितरक संगठनपरमात्मा की असीम कृपा से राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप ने हाल ही में बडनेरा व अमरावती शहर में सुबह सुबह घर घर अखबार बांटने वाले 182 हॉकर्स – वितरकों को ठिठुरती ठंड में राहत देने हेतु कंबल अर्पण किए गए. अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा अंबापेठ जैन उपाश्रय में संपन्न हुए मानवता के इस महा प्रकल्प में अमरावती वृत्त पत्र वितरक व सहवितरक संगठन के अध्यक्ष सुमित इंगोले, सचिव किरण काले, उपाध्यक्ष सुनील वेलूकर, सहसचिव किशोर निकम, कोषाध्यक्ष सुरेश अनासाने, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश नांदूरकर, संगठन सचिव मनोज शुक्ला, देवेंद्र तिवारी प्रसिद्धि प्रमुख नितिन धोटे, विनोद चौधरी, कार्यकारी सदस्य मनोज गवली, तुषार मस्तकर आदि मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति में अर्हम सेवकों द्वारा नमस्कार महामंत्र, महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्तोत्र व अर्हम का स्मरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. प्रस्तावना में पीआरओ सुश्री दीपिका दामाणी ने कहा कि, बारह महीने प्रतिदिन सुबह सुबह घर घर अखबार पहुंचाने की आपकी सेवा को प्रणाम हैं. अनुमोदना हैं. मौसम कोई भी हो प्रतिदिन सुबह जल्दी जल्दी उठकर समाचार पत्र पहुंचाने के इनके अथक परिश्रम को अर्हम सेवकों का प्रणाम हैं. इस अवसर पर अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा अनंत अर्हम आहार अंतर्गत सभी को मिठाई, गरमा गरम कचोरी, सांभार वडी का नाश्ता करवाया गया. सभी के चेहरे पर ठिठुरती ठंड में ब्लैंकेट पाकर आयीं मुस्कुराहट से सेवा के इस महाप्रकल्प का समापन हुआ. सेवा के इस महा प्रकल्प को अर्हम सेवक निमिष भाई संघाणी, नितिन भाई दोशी,भव्य भाई धुवाविया, सौम्या,निकिता धुवाविया,उमा दीदी केडिया,रश्मि दीदी धुवाविया, मनीषा दीदी बदाणी,निधि दीदी दोशी, दीपिका दीदी दामाणी आदि सभी अर्हम सेवकों ने मिलकर सफल बनाया.

Back to top button