अमरावती

अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा श्रीराम गौरक्षण संस्था बोडना में गौशाला के लिए टिन शेड

गौशाला की गायों को कराया पौष्टिक आहार का शाही भोज

अमरावती/दि.5– तप सम्राट पूज्य गुरुदेव श्री रतिलालजी महाराज साहेब की कृपा से एवं राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की पावन प्रेरणा से,अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा अमरावती से करीब 55 किमी की दूरी पर मोर्शी तहसील के बोडना ग्राम में श्रीराम गौरक्षण संस्था में 50 बाय 20 फूट का विशाल टिन शेड, गौसेवक चंद्रकांतभाई दामाणी एवं गौरक्षक अजीतभाई जोशी की प्रमुख उपस्थिति में संस्था संरक्षक संतोष ठाकरे को अर्हम सेवकों द्वारा अर्पण किया गया। साथ ही गौशाला की 45 गायों को 9 प्रकार के पौष्टिक आहार का शाही भोज कराया गया. जिसके तहत गौमाता को 300 लड्डू, तुअर दाल,चना दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, उडद दाल का पीसा आटा,12 किलो गुड, 22 किलो टमाटर,40 किलो पालक, 2 किलो रोटीयां अर्हम सेवकों व उपस्थितों द्वारा खिलाई गई. टिन शेड अर्पण विधि की शुरुआत अर्हम सेवकों द्वारा नमस्कार महामंत्र,महाप्रभावक श्री उवसग्गहर स्तोत्र एवं अर्हम के दिव्य ध्वनी नाद स्मरण से गौरक्षक टिम द्वारा प्रभु की मंगल प्रार्थना से की गई.
पूज्य गुरुदेव रतिलालजी महाराज साहेब की दिव्य कृपा व परम गुरुदेव की प्रेरणा से निर्माण हुए टीन शेड अर्पण की तख्ती का उद्घाटन मोर्शी से विशेष रूप से आमंत्रित अजीतभाई जोशी एवं अमरावती के वरिष्ठ गौसेवक चंद्रकांतभाई दामाणी के करकमलों से संस्था संरक्षक श्री संतोष भाई ठाकरे एवं समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी, गौरक्षकों व अर्हम सेवकों की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए
श्रीराम गौरक्षण संस्था के संचालक संतोषभाई ठाकरे ने आभार व्यक्त किया.
अर्हम युवा सेवा ग्रुप ने टिन शेड निर्माण में अपनी नि:स्वार्थ सेवा का विशेष सहयोग देने वाले अथक परिश्रमी गौसेवक चंद्रकांतभाई दामाणी,अजीतभाई जोशी,संस्था संरक्षक संतोष भाई ठाकरे एवं समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी, एवं विशेषतः अबोल जीवों को बचाकर,उनकी सुरक्षा करनेवाले गौरक्षक राष्ट्रपाल वाहने, गौरव आखरे, चंद्रशेखर लोखंडे, बजरंग भडांगे, राहुल टाके, महेंद्र वानखडे,गजानन हुड,सचिन राजगुरे सुशील धोटे,निलेश पोहकार,नव निर्वाचित सरपंच दर्शन म्हाला व मीडिया रिपोर्टर सोमेश्वर शहाणे आदि के श्रेष्ठ सेवा भावों की अनुमोदना करते हुए आभार व्यक्त किया. सेवा के इस प्रकल्प को अर्हम सेवक निमिषभाई संघाणी,नितिनभाई दोशी,भव्यभाई धुवाविया,कल्पेशभाई देसाई,रेखादीदी शाह,आरतीदीदी देसाई,निधीदीदी दोशी,मेघादीदी टप्पे
दर्शनादीदी मेहता,ज्योतिदीदी पारेख, दीपिकादीदी दामाणी आदि अर्हम सेवकों ने मिलकर सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button