अमरावतीमुख्य समाचार

आफरीन शेख के बयान पर आरीफ बादशाह को धरा गया

बीती शाम आफरीन शेख पर हुआ था तलवार से हमला

* सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

अमरावती/दि.11- बीती शाम स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलिस्ता नगर की पुलिया पर अल बदर हॉल के सामने आफरीन असीम शेख (36, डीएड कॉलेज रोड) पर कुछ नकाबपोश आरोपियों ने तलवार से जानलेवा हमला किया था. जिसमें आफरीन शेख बुरी तरह से घायल हो गई थी. जिन्हें इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया. यहां पर पुलिस के समक्ष दिये गये बयान के आधार पर पुलिस ने देर रात आरीफ बादशाह नामक व्यक्ति को अपनी हिरासत में लिया. जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है.
बता दें कि, बीती शाम अल बदर हॉल के सामने घटित यह वारदात सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुई है. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि, आफरीन शेख अपने बेटे के साथ दुपहिया की पिछली सीट पर सवार होकर जा रही है. तभी पीछे से एक अन्य दुपहिया पर सवार होकर आये दो लोगों में से एक व्यक्ति अपने चेहरे पर कपडा बांधे उनकी ओर तलवार लिये बढता है और अचानक ही उन पर तलवार से सपासप वार करना शुरू कर देता है. जिसके बाद आफरीन शेख दुपहिया से उतरकर भागती है. साथ ही इस समय माजरा समझ में आते ही कुछ युवक भी हमलावर को पकडने के लिए भागत है. इसके बाद आरोपी मौके से भाग जाते है. इस हमले में बुरी तरह से घायल हुई आफरीन शेख को तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में आफरीन शेख ने बताया कि, कुछ लोग नूर नगर स्थित सिटीजन वेलफेअर सोसायटी पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है. जिसका वे विरोध कर रही थी. इसका बदला लेने हेतु उन पर जानलेवा हमला किया गया और उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया. आफरीन शेख के इस बयान के आधार पर नागपुरी गेट थाना पुलिस ने बीती रात करीब 2 बजे के आसपास आरीफ बादशाह नामक व्यक्ति को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है. साथ ही इस घटना को लेकर भादंवि की धारा 307, 506 व 34 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बीती शाम डीसीपी मकानदार, एसीपी पूनम पाटील व नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार पीआई पुंडलीक मेश्राम ने घटनास्थल का प्रत्यक्ष मुआयना करते हुए मामले से संबंधित पूरी जानकारी हासिल की. साथ ही स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक कदम उठाये गये. बता दें कि, आफरीन शेख पर हमले की खबर सामने आते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया था. साथ ही इर्विन अस्पताल में भी काफी लोगों का जमघट लग गया था. ऐसे में किसी भी संभावित टकराव को टालने के लिए पुलिस ने इर्विन अस्पताल सहित नागपुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत कुछ परिसरों में भी बंदोबस्त तैनात किया था.

Related Articles

Back to top button