अमरावतीमहाराष्ट्र

आरीफ बामने को महाराष्ट्र सरकार करें सम्मानित

इसरार आलम ने की गेट वे ऑफ इंडिया हादसे में मददगार साबित होने वाले के लिए मांग

अमरावती/दि. 30– पिछले दिनों मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में बोट दुर्घटना के दौरान कई लोगों की जान बचाने के लिए मददगार साबित होे वाले लोगों की जान बचाने के लिए मददगार साबित होने वाले आरिफ बामने को महाराष्ट्र राज्य व केंद्र सरकार व्दारा सम्मानित किए जाने की मांग सोशल एक्टिविस्ट शेख इसरार आलम ने की है.
बता दें कि गेट वे ऑफ इंडिया के पास हुई एक दुर्घटना में नाव डुबने के कारण उसमें सवार 35 से अधिक लोग समुंद्र में डुब गए थे. जिन्हें मौके पर उपस्थित आरीफ बामने नामक युवक ने अपनी जान पर खेल कर सभी 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. जिसके चलते अमरावती शहर के सामाजिक कार्यकर्ता शेख इसरार आलम ने आरीफ बामने से गेटवे ऑफ इंडिया के समीप बामने से मुलाकात कर उनको पुष्प गुच्छ देकर उनकी बहादुरी की प्रशंसा की. साथ ही आलम ने महाराष्ट्र सरकार व केंद्र सरकार से 26 जनवरी को बामने को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित करने की मांग भी की.

Back to top button