अर्जुन पुरुस्कार अवार्डी अशोककुमार ध्यानचंद का अमरावती में जोरदार स्वागत
सीपी रेड्डी सहित विभागीय क्रीडा उपसंचालक संतान ने दिया पुष्पगुच्छ
* चाहने वालों का लगा रहा तांता
अमरावती/दि.13– हॉकी के जादुगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र अशोककुमार ध्यानचन्द का 11 जुलाई की सुबह में अकास्मिक तौर पर अमरावती आगमन हुआ. आनन-फानन में उनके दर्जनों चाहने वालों का विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक कार्यालय में मुलाकात हेतु तांता लग गया. दोपहर को अशोककुमार ध्यानचन्द का विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक के कार्यालय में पहुंचे, जहां विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान ने जोरदार तरीके से उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस समय शहर की विभिन्न संघटनाओ के प्रमुखों ने भी उनका स्वागत-सत्कार किया.इस अवसर पर उनके साथ बैतूल निवासी बबलू दुबे भी अमरावती पहुंचे थे. बता दें कि हेमंत उर्फ बबलू दुबे कैंसर की बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद कैंसर पीड़ितों के लिए मेजर ध्यानचन्द कैंसर फाउंडेशन के नाम से एक संस्था चलाते है. हिमालय की तलहटी में ‘लक्ष्मी तरु’ नाम एक पौधा हैं, जो कैंसर पीड़ितों के लिये अत्यंत लाभदायी हैं. बबलू दुबे अपनी संस्था के माध्यम से सम्पूर्ण देश मे कैंसर पीड़ितों को पौधा प्रदान करते है. उनके इस महान कार्य का सन्मान करते हुए पुलिस आयुक्त महोदय ने उनका अभिनंदन किया. इस समय उनके साथ पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल भी मौजूद थे. श्याम 7 बजे अशोककुमार ध्यानचंद ने अपने मित्र इरफान अथर अली के हेलो कॉर्नर कॉफ़ी हाऊस पर एक सदिच्छा भेंट दी. जहां उनके सभी चाहने वालों ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद वे बहिरम मार्ग होते हुवे बैतूल के लिए रवाना हुए.
अशोककुमार ध्यानचन्द के सन्मान अवसर पर विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखड़े, बिल्डर हाजी इरफान खान नेशनल प्लॉट, इमरान खतीब, मुनीज देशमुख, सुल्तान अहमद, प्रोफेसर जफ़र अली, इंजीनियर गजनफ़र अली, काशिफ़ अली, हैदर खान, फैजान अली, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर के अलावा परमेश्वर ठाकरे, प्रवीण टेकाडे, राहुल महिंगे, अनुप वानखेडे, निलेश जाधव, अनिल भुईभर, अशोक खंडारे, वैभव पातुर्डे, समीक्षा देशमुख, संतोष विघ्ने, सचिन बुंदेले, शुभम मोहतुरे, ज्ञानेश्वर मोरे, संतोष अरोरा, अजय आलशी, प्रदीप शेटिये, संजय मनवर, प्रदीप कासट सहित अन्य कई मान्यवर उपस्थित रहे. स्वागत कार्यक्रम का संचालन व विशेष सहयोग सलीम मिरावाले ने किया.
पुलिस हॉकी टीम को दे प्रोत्साहन
दौरे के दौरान शाम 6 बजे पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष आग्रह पर अशोककुमार ध्यानचन्द ने पुलिस आयुक्तालय को भेंट दी. पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अशोककुमार ध्यानचन्द के साथ भारतीय खेलो को लेकर गहन चर्चा हुई. अशोककुमार ने दुःख प्रकट करते हुवे कहा कि पहले हर राज्य से पुलिस विभाग की हॉकी की टीमें हुआ करती थी. जो अब दिखाई नही देती. उन्होनें मांग करते हुए कहा कि जिले की पुलिस हॉकी टीम को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. इस पर आयुक्त रेड्डी ने आश्वस्त किया कि वे अच्छे खिलाड़ियों को पुलिस विभाग से खेलने का अवसर देगे. इस अवसर पर रेड्डी ने अशोककुमार ध्यानचंद का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.