अमरावतीमहाराष्ट्र

अविष्कार स्पर्धा में अर्जुन माहोरे की उंची उडान

अमरावती/ दि. 20-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अविष्कार 2024 इस संशोधन और नवोपक्रम स्पर्धा में इंजीनियरिंग और टेक् नॉलॉजी (पीजी ) गट में प्रथम स्थान ‘आर्मी व्हीटीिओएल’ इस प्रकल्प ने प्राप्त किया है. यह प्रकल्प सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंडव्हान्समेंट इस महाविद्यालय में एम बी ए आई टी एंड सिस्टीम मैनेजमेंट प्रथम वर्ष का विद्यार्थी अर्जुन माहोरे ने प्रस्तुत किया था. इस सफलता के कारण सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी अ‍ॅडव्हान्समेंट महाविद्यालय का नाम रोशन किया है और अर्जुन माहोरे ने स्पर्धा के सामने प्रेरणादायी आदर्श रखा है.

 

Back to top button