अमरावतीमहाराष्ट्र

अर्जुन माहोरे की आविष्कार-24 स्पर्धा में लंबी उडान

‘आर्मी व्हीटीओएल‘ प्रकल्प को प्रथम पुरस्कार

अमरावती/दि. 25– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ आविष्कार 2024 इस संशोधन व नवोपक्रम स्पर्धा में इंजिनिअरिंग व टेक्नॉलॉजी (पीजी) गट में पहले क्रमांक का मान ‘आर्मी व्हीटीओएल‘ नामक प्रकल्प ने जीता है. यह प्रोजेक्ट सुशिला सुर्यवंशी मैनेजमेंट इन्स्ट्यिूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एडवांसमेंट महाविद्यालय के एम बी ए आई टी सिस्टिम मॅनॅजमेन्ट प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अर्जुन माहोरे ने प्रस्तुत किया.
आविष्कार 2024 स्पर्धा में अर्जुन के ‘आर्मी व्हीटीओएल‘ प्रकल्प में नये तकनीकि का इस्तेमाल संरक्षण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण समाधान प्रस्तुत किया. व्हर्टिकल टेकऑफ व लैंडिंग करने वाले इस विशेष ड्रोन प्रकार में फौज को तुरंत मदद व सामान पहुचाने के लिए दृष्टीकोण से बडा योगदान देने की क्षमता दिखाई गई है.
अर्जुन की इस सफलता के पीछे उसके मार्गदर्शक प्राध्यापक व महाविद्यालय के तकनीकि सहायता का महत्व का योगदान है. इस प्रकल्प व्दारा देश के लिए कुछ सेवा देने का मेरा उद्देश्य पूर्ण किया है. ऐसी प्रतिक्रिया अर्जुन ने व्यक्त की है. अविष्कार स्पर्धा यह हर वर्ष अनेक नवोपक्रमशील विद्यार्थी व संसोधकोें को अपनी कौशल्य प्रस्तुत करने के लिए मंच उपलब्ध कराती है. इस बार इस स्पर्धा में विविध महाविद्यालय में सैकडों प्रकल्प प्रस्तुत किया गया. मगर ‘आर्मी व्हीटीओएल‘ प्रकल्प की सीर्जनशीलता व उपयोगिता या निकष पर सर्वोत्तम ठहरा. इस सफलता के चलते महाविद्यालय का नाम उचाईंयो पर पहुंचा है. वही महाविद्यालय की संचालिक डॉ. पल्लवी मांडवगडे, आई. आई. सी. अध्यक्ष प्रा. अमोल करमरकर व सभी प्राध्यापक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अर्जुन माहोरे का अभिनंदन किया. संस्था अध्यक्षा डॉ. स्मिता सूर्यवंशी, सचिव प्रा.दिनेश सूर्यवंशी, अभय सूर्यवंशी ने भी अर्जुन के उत्कृष्ठ कार्यो की प्रशंसा की.

 

Back to top button