अर्जुन नगर व मांगीलाल प्लॉट परिसर में 20.35 लाख निधि से रास्ते का निर्माणकार्य
विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया लोकार्पण
अमरावती/दि.17– विधायक सुलभा खोडके द्वारा शहर से जाने वाले महामार्ग, राज्यमार्ग, शहर के मुख्य मार्ग, जोड़ रास्ते सहित विविध वसाहतों के अंतर्गत मार्गों के कायापलट करने का निश्चय किया है. ऐसे में मूलभूत सुविधाओं के विशेष अनुदान के 20.35 लाख निधि से रास्ते के विकास काम किए जा रहे हैं. इसमें मनपा क्षेत्र के मांगीलाल प्लॉट के डीएड कॅलेज से पी.यु. देशमुख के घर तक रास्ते का निर्माण कार्य 10.53 लाख रुपए निधि से किया गया. वहीं 9.8 लाख निधी से अमृत विश्व वसाहत- अर्जुन नगर के नये रास्ते बनाये गए हैं. इन दोनों विकास कामों का लोकार्पण गुरुवार को विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. इस समय विकास कामों के नामफलक का अनावरण कर लोकार्पण भी विधायक खोडके द्वारा किया गया. इस समय स्थानीय नागरिकों से संवाद साधते हुए विधायक सुलभा खोडके ने मांगीलाल प्लॉट स्थित वीर संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर की समस्याएं जानी. इसके साथ ही अमृत विश्व वसाहत अर्जुन नगर के बालवीर हनुमान मंदिर परिसर स्थित नागरिकों के निवेदन को स्वीकारते हुए आगामी समय में इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके सहित प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, बालासाहब चर्हाटे, यश खोडके, महादेव मानकर, गजानन आठवले, निलेश नवघरे, संगीता चर्हाटे, पद्मा तराल, संध्या जुनघरे, पदमा ठाकरे, आशा धांडे, निर्मला जवंजाल, शोभा कराले, उषा गवार, आशा बोबडे, संगीता इंगोले, संध्या रोंघे, शालिनी राठोड, अर्चना कोकाटे, नाजुकराव धांडे, संदीप रोंघे, अनिल ठाकरे, युवराज कराले, आनंद मिश्रा, एड. किशोर शेलके, एड. सुनील बोल, किशोर भुयार, आदित्यप्रसाद पांडे, दीपक देशमुख, सुनील डेहनकर, सुमन वाटाणे, डॉ. स्वाती चोरे, वैशाली पिंजरकर, अंजली मिश्रा, मीना पिंजरकर, दर्शना शेवाने आदि सहित अमृत विश्व वसाहत-मांगीलाल प्लॉट परिसर के ज्येष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवक प्रमुख रुप से उपस्थित थे.