अमरावतीखेल

कुश्ती स्पर्धा में अर्जुन यादव राज्य में तीसरा

महात्मा फुले कनिष्ठ महाविद्यालय का है विजेता छात्र

अमरावती/दि.8– स्थानीय महात्मा फुले विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्र अर्जुन राजेश यादव ने राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अर्जुन यादव यह महात्मा फुले कनिष्ठ महाविद्यालय में एमसीवीसी का छात्र है.
हाल ही में पुणे जिले के बारामति में क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे की तरफ से राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. 19 वर्ष के कम आयु वर्ग छात्रो की स्पर्धा में अर्जुन ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस स्पर्धा में संपूर्ण राज्य से विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. इसके पूर्व भी कुश्ती स्पर्धा में जिलास्तर पर और प्रादेशिक स्तर पर अर्जुन ने अनेक पुरस्कार व पदक प्राप्त किए है. अर्जुन की इस सफलता पर महात्मा फुले शिक्षण समिति की अध्यक्षा मंदाकिनी निमकर, सचिव आर.बी.पवार, उपाध्यक्ष राजु भेले, अशोक टाकरखेडे, महेश निमकर, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य मंगेश गोरडे, विभाग प्रमुख किशोर श्रीखंडे, डॉ. जयंत पवार, प्रा. संजय शेंडे, गजानन पोटदुखे, अमोल इंगले, अनिल मावसकर, शिक्षिका जयश्री आडे, मिलिंद बेलसरे, राजेश ढेवले, किसन चव्हाण आदि ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button