अमरावतीमहाराष्ट्र

खारतलेगांव में दो गुटों के बीच सशस्त्र हमला

अमरावती /दि.4 – भातकुली तहसील अंतर्गत खारतलेगांव में छोटी सी वजह को लेकर दो गुटों के बीच सशस्त्र हमला व जबर्दस्त मारपीट हुई. जिसमें कुल 4 लोग घायल हुए. पश्चात वलगांव पुलिस ने परस्पर विरोधी शिकायतों के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस मामले में भूषण गजानन गोहत्रे (30) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक भूषण गोहत्रे व उसका भाई दो दुपहिया वाहनों पर सवार होकर जा रहे थे. तभी जाकीर शाह जाहबाज शाह के घर के सामने स्पीड ब्रेकर पर भूषण के भाई रोशन गोहत्रे का दुपहिया वाहन स्लीप हो गया. जिसके चलते रोशन ने गतिरोधक के पास रहने वाले पत्थर को बाजू करने हेतु जाकीर शाह से कहा, तो जाकीर शाह जाहबाज शाह (55), राजा उर्फ कैफ जाकीर शाह (22), फरहान जाकीर शाह (25) व एक 50 वर्षीय महिला ऐसे चार लोगों ने रोशन गोहत्रे से विवाद करने के साथ ही उन पर तलवार व लाठी से वार किया. जिसमें भूषण गोहत्रे घायल हुआ. वहीं इस मामले को लेकर एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, घर के सामने स्पीड ब्रेकर क्यों बनाया, इस मुद्दे को लेकर रोशन गोहत्रे व भूषण गोहत्रे ने उससे विवाद करने के साथ ही उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और असभ्य व्यवहार भी किया. इन दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button