दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष, तीन घायल

परतवाडा शहर के शेखापुरा परिसर की घटना

अमरावती /दि.13– अचलपुर तहसील के शेखापुरा में दो गुटों में हुए सशस्त्र संघर्ष में तीन लोग घायल हो गये. परतवाडा पुलिस ने इस प्रकरण में दो गुट के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सारिका नागेश इंगले (22) नामक महिला की शिकायत के मुताबिक उसका पति गोठे में बकरियां बांध रहा था, तब संदिग्ध नीतेश विठ्ठल इंगले, मंगेश विठ्ठल इंगले और विठ्ठल दौलत इंगले ने महिला के पति से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. नीतेश इंगले ने लोहे के पाईप से हमला किया और संदिग्ध विठ्ठल इंगले ने नागेश को ईट मारी. जख्मी पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. सारिका इंगले की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने दोनों संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दूसरी तरफ मंगेश इंगले नामक युवक द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक वह बाहर जा रहा था, तब वह प्रांगण में रखा सोफा घर में लेने गया, तब इंगले दम्पति ने सोफे पर रखे कपडे फेंक दिये और तुअर दाल के बोरे भी फेंके. मंगेश ने जब उनसे पूछताछ की, तब संदिग्ध नागेश इंगले और उसकी पत्नी सारिका इंगले ने उसे ईट से मारकर घायल कर दिया. जख्मी की शिकायत पर दोनों संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button