अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

घर के सामने वाहन खडा करने पर सशस्त्र संघर्ष, 5 घायल

नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के नूर नगर गली नं. 2 की घटना

* सभी घायलों पर जिला अस्पताल में उपचार जारी
* पुलिस ने 4 लोगों पर किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.22 – घर के सामने चारपहिया वाहन खडा करने के विवाद पर नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के नूर नगर गली नं. 2 में शुक्रवार की रात सशस्त्र संघर्ष हो गया. इस हमले में एक महिला सहित कुल 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों पर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने एक महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. घायलों में शेख शाहरुख शेख नजीर (28), शेख शहजाद शेख नाजीम, शेख ऐफाज शेख नामीज व एक महिला का समावेश है. जबकि आरोपियों के नाम नईमोद्दीन, नाजीमोद्दीन, निजामोद्दीन व एक महिला है.
जानकारी के मुताबिक नूर नगर निवासी शेख शाहरुख शेख नजीर टाटा एस गाडी चलाता है. हर दिन की तरह उसने अपनी गाडी शुक्रवार को घर के सामने खडी रखी थी. शुक्रवार की शाम 6.30 बजे के दौरान शेख शाहरुख अपने भाई शेख शहजाद, शेख ऐफाज के साथ मजीद में नमाज पढने गया था. वहां से तीनों भाई घर लौट रहे थे, तब उन्हें घर के बाजू में रहने वाले नईमोद्दीन, नाजीमोद्दीन हाथ में तलवार लिये और निजामोद्दीन लोहे का पाइप लेकर शेख शाहरुख के पिता से मारपीट करते हुए दिखाई दिया. नईमोद्दीन ने शेख शाहरुख के पिता शेख नजीर पर तलवार से वार किया, तब शेख शाहरुख और उसके दोनों भाई बीचबचाव करने के लिए दौड पडे. तब नइमोद्दीन ने धमकाते हुए उसे कहा कि, वह घर के सामने चारपहिया वाहन खडा न करें, इस बात को लेकर उनमें जमकर विवाद हो गया. नइमोद्दीन और उसके अन्य साथियों ने मिलकर शेख शाहरुख, शेख शहजाद, शेख ऐफाज पर लोहे के पाइप और तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया. सशस्त्र संघर्ष जारी रहते शेख शाहरुख की मां बीचबचाव करने दौडी, तब उस पर भी हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. शेख शाहरुख की शिकायत पर पुलिस ने नइमोद्दीन, नाजीमोद्दीन, निजामोद्दीन और नइमोद्दीन की मां के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (2), 351 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button