पुरानी रंजिश के चलते दो परिवार में सशस्त्र संघर्ष, चार गंभीर
नांदगांव पेठ के शासकीय छात्रावास के समीप की घटना
* दोनों परिवार के अनेक लोग घायल
अमरावती/दि. 9– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले शासकीय छात्रावास के सामने रहनेवाले दो परिवार में रविवार 8 दिसंबर को सुबह पुरानी रंजिश के चलते जोरदार सशस्त्र संघर्ष हो गया. इस हमले में दोनों परिवार के अनेक लोग घायल हुए. लेकिन चार की हालत गंभीर बताई जाती है. घायलों में से दो सदस्यों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के शासकीय छात्रावास के सामने तंबू में रहनेवाले दो परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते जोरदार संघर्ष हो गया. दोनों परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. शिंदे और तांबे परिवार में दिवाली के समय बर्तन को लेकर पैसों का विवाद निर्माण हो गया था. इसी विवाद के चलते रविवार को सुबह फिर से दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और मौखिक विवाद मारपीट में बदल गया. इस मारपीट के चलते चाकू सहित घर के साहित्य से एक-दूसरे पर वे टूट पडे. इस सशस्त्र संघर्ष में अनेक लोग घायल हो गए. इसमें शिंदे परिवार के 24 वर्षीय दादाभान सुभाष शिंदे पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. जबकि रघुनाथ किशन शिंदे (50), पंचफुला सुनील शिंदे (30) बुरी तरह जख्मी हो गए. इसी तरह तांबे परिवार के गयाबाई धर्मा तांबे (40), मंगेश धर्मा तांबे (23), ईश्वर विश्वनाथ तांबे (23), शालू रमेश तांबे (20) और किरण धर्मा तांबे (30) बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. नागरिकों की भी भीड वहां जमा हो गई थी. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया. इसमें एक की हालत गंभीर बताई जाती है. दोनों परिवार की तरफ से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.