छोटे बच्चो के विवाद में दो परिवारो के बीच सशस्त्र संघर्ष
खोलापुर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि 8– छोटे बच्चो के विवाद में पडोस में रहनेवाले दो परिवारो के बीच सशस्त्र संघर्ष हो गया. यह घटना शनिवार की शआम घटित हुई. खोलापुर पुलिस ने दोनों परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक खोलापुर निवासी सैयद साजीद सैयद मंसूर का नाबालिग बेटा पडोसी के घर के सामने बच्चो के साथ खेल रहा था. इस दौरान बच्चो के बीच विवाद होने लगा. तब पडोस में रहने वाली एक महिला ने सैयद साजीद के बेटे को फटकार लगाई. लेकिन साजीद के बेटे ने उस महिला से गालीगलौच की. संबंधित महिला ने यह बात अपने पति को बताई. पत्नी के साथ गालीगलौच किए जाने से पडोसी ने सैयद साजीद से विवाद किया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों परिवार के सदस्यो ने एकदूसरे पर सशस्त्र हमला कर दिया. दोनों परिवार के बीच संघर्ष होता रहने से परिसर में खलबली मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. दोनों परिवार को समझाकर विवाद निपटाया और दोनों परिवार के सदस्यो के खिलाफ मामला दर्ज किया. सैयद साजीद की शिकायत पर उमेर अहमद अब्दुल अजीज (50), मो. मुत्तलीब उमेर अहमद, मो. रागीब उमेर अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी तरह उमेर अहमद की शिकायत पर सैयद साजीद, सैयद जावेद सैयद मंसूर, सैयद वाजीद सैयद मंसूर, गोलू उर्फ सैयद जावेद, राजु उर्फ सैयद सादीक, सैयद हारीस सैयद सादीक, मोनू सैयद सादीक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.