माहुली जहांगीर में दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष
चार घायल, मिनी ट्रक से कैरेट निकालने पर विवाद

अमरावती /दि.21– घर के सामने मिनी ट्रक पार्क करने के मुद्दे पर दो गुट आमने सामने आ गये पाईप और चाकू से तीक्ष्ण हथियारों के साथ एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गुट के चार लोग घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक शाईन परवीन मो. अंसार (34) के शिकायत के अनुसार उसके चाचा पत्नी को मिलने के लिए अमरावती से माहुली जहांगिर पहुंचे थे. उन्होंने पपई का माल लाया था और वाहन घर के सामने खडा किया था. इसी मुद्दे पर संदिग्ध शम्मू निसार (32) ने वहां पहुंचकर वाहन के कैरेट नीचे फेंक दिये. महिला के चाचा ने संबंधित को फटकार लगाई तब संदिग्ध ने लाठी से वाहन के कांच फोडकर नुकसान कर दिया. संबंधित महिला मध्यस्थी करने गई, तब चाकू से संदिब्ध ने महिला पर हमला करने का प्रयास किया. इस अवसर पर महिला के पिता ने मध्यस्थी की, तब उसे ही संदिग्ध ने चाकू मारकर घायल कर दिया. महिला को भी मारने की धमकी दी, ऐसा आरोपी शाईन परवीन ने अपनी शिकायत में किया है. इस आधार पर पुलिस ने शम्मू निसार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरी तरफ जमीलाबी मो. निसार (54) ने भी शिकायत दर्ज की है. उसमें संदिग्ध मो. अंसार शब्बीर (45) के घर के सामने मिनी ट्रक खडा किया था. जमीलाबी के बेटे ने उसी वाहन में बैठने के लिए नीचे कैरेट उतारे. इस बात पर से संदिग्ध मो. अंसार, मो. रेहान, शाईन परवीन व अन्य एक ने मिलकर पाईप से महिला के बेटे शम्मू पर हमला कर दिया. मध्यस्थी करने के लिए गई जमीलाबी से भी मारपीट की. शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ माहुली जहांगीर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.