घर के सामने दुपहिया पार्किंग को लेकर दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष
अचलपुर थाना क्षेत्र के देवली महल परिसर की घटना

अमरावती/दि.19– घर के सामने दुपहिया पार्किंग करने के मुद्दे को लेकर दो गुट आमने-सामने आने से सशस्त्र संघर्ष हो गया. इसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इस प्रकरण में दोनों गुटों के 8 सदस्यों के खिलाफ अचलपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जिले के अचलपुर थाना क्षेत्र में देवली महल परिसर में रविवार 16 मार्च को यह घटना घटित हुई. शेख रहमान शेख चांद (48) की शिकायत पर संदिग्ध विक्की उर्फ शेख एजाज, शेख याकूब, शेख फारुख और शेख अहमद को घर के सामने वाहन पार्किंग करने से रोकने पर संदिब्ध ने शेख रहमान के साथ विवाद किया. उसके छोटे भाई से गालीगलौज कर पाइप से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. शेख रहमान की शिकायत पर अचलपुर पुलिस ने चारों संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परस्पर विरोधी शिकायत सगीर शेख सलतान खान (34) ने दर्ज की है.वह घर के सामने खडा था, तब संदिग्ध शेख नदीर ने दुपहिया से वहां पहुंचकर सगीर शेख को वाहन निकालने कहा और गालीगलौज की. शेख नजीर, शेख गनी, शेख मुस्तफा, शेख रहमान ने लोहे के पाइप से हमला कर उसे घायल कर दिया. सगीर शेख का रिश्तेदार विवाद छुडाने के लिए गया, तब उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई, ऐसा आरोप सगीर शेख ने अपनी शिकायत में किया है. अचलपुर पुलिस ने संदिग्ध 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.