नांदगांव पेठ में हुआ सशस्त्र संघर्ष युवती का रिश्ता टूटने के कारण!
8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
* एक आरोपी गिरफ्तार
अमरावती/दि.11– नांदगांव पेठ में रविवार को सुबह 9.30 बजे के दौरान दो गुटो में जोरदार संघर्ष हो गया था. इस प्रकरण में नांदगांव पेठ पुलिस ने परस्पर विरोधी शिकायत के आधार पर दो गुटों के 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया है. यह संघर्ष उनमें की ही एक युवती का रिश्ता टूटने के कारण होने की बात जांच में सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ के शासकीय छात्रावास के पास रहनेवाले सुनील शिंदे (23) की शिकायत पर शिवनाथ तांबे (50), रमेश धर्मा तांबे (27), संजय धर्मा तांबे (28), मंगेश धर्मा तांबे (23) और एक महिला के खिलाफ भीड इकठ्ठा कर दंगा, जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है. इसमें से शिवनाथ तांबे को गिरफ्तार किया गया है. रघुनाथ शिंदे घायल है. वहीं सुनील शिंदे की शिकायत के मुताबिक उसकी मौसेरी बहन का रिश्ता तय हुआ था. लेकिन तीन पूर्व शिवनाथ तांबे सहित एक महिला ने नियोजित दुल्हे की तरफ के लोगों को उस युवती के साथ हमारे प्रेमसंबंध है. उसके सबूत भी हमारे पास है, ऐसा कहा. इस कारण सुनील शिंदे की मौसेरी बहन का रिश्ता टूट गया. 8 दिसंबर को शिवनाथ, रमेश, संजय और मंगेश यह सभी रघुनाथ शिंदे को मारपीट करते दिखाई दिए. इस कारण सुनील शिंदे यह रघुनाथ को उठाने के लिए गया तब रमेश ने उसे लाठी से मारा और मंगेश तांबे ने सुनील शिंदे पर चाकू से वार किए.
* मंगेश तांबे कहता है उधारी के पैसों पर से विवाद
इस प्रकरण में मंगेश तांबे की शिकायत पर संजय मारुती तांबे (28), रमेश आप्पा शिंदे (50) और सुनील सुभाष शिंदे (23) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के मुताबिक संजय तांबे यह मंगेश की मां और बहन को लाठी से पिटता दिखाई दिया. इस कारण वह विवाद छुडाने के लिए सामने गया, तब संजय ने मंगेश को पाईप से मारपीट की और रमेश शिंदे ने कुल्हाडी से सिर पर वार कर दिया. मंगेश के चचेरे भाई ईश्वर तांबे को सुनील शिंदे ने लोहे के पाईप से बेदम पीटकर घायल कर दिया. मौसी ने उसके बेटे के विवाह के लिए रमेश शिंदे से पैसे लिए थे. वह नहीं लौटाए इस कारण आरोपी ने लाठी, लोहे के पाईप और कुल्हाडी से मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया, ऐसा मंगेश तांबे ने शिकायत में कहा है.