अमरावती

शस्त्रों के सौदागर जेल में

बढेगी चाकू, छूरों की संख्या

* यूनिट 2 जुटी अन्य आरोपियों की तलाश में
अमरावती/दि.12– शहर पुलिस व्दारा सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पकडी गई शस्त्र सौदागरों की टोली को स्थानीय अदालत ने आज पीसीआर अवधी पूर्ण होने के बाद एमसीआर में जेल रवाना कर दिया. इस बीच अपराध शाखा की यूनिट 2 ने अन्य आरोपियों पर नजरे गडाई है. इस मामले में न केवल आरोपियों की संख्या बल्कि हथियारों की तादात भी बढने की संभावना सूत्रों ने व्यक्त की है.
आरोपियों में अकरम खान उर्फ गुड्डू बादुलल्ला खान, फरदीन खान यूसुफ खान, मुजम्मिल खान जफर खान, शेख सुफियान मोहम्मद अशफाक, जाहिद शहा हमीद शहा को पुलिस टीम ने रविवार रात पकडा. आरोपियों से 102 खंजर, चायना चाकू, 2 पिस्तौल जब्त किए गए. आज पीसीआर अवधि पूर्ण होने पर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस टोली से हथियार खरीदने वाले सभी लोगों की खोजबीन चल रही है. कई लोग जांच टीम के लपेटे में आ सकते हैं. खबर है कि आरोपियों ने पूछताछ में 500 से अधिक चाकू, खंजर बेेचने की बात कबूल की थी.

Related Articles

Back to top button