अमरावतीमुख्य समाचार

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में धीरज लिंगाडे होंगे सेना प्रत्याशी

ठाकरे गुटवाली शिवसेना ने पेश की अपनी दावेदारी

* बुलडाणा के पूर्व शिवसेना प्रमुख हैं लिंगाडे
अमरावती/दि.28- विधान परिषद सदस्यता हेतु अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उध्दव ठाकरे गुटवाली शिवसेना द्वारा अपनी दावेदारी पेश कर दी गई है तथा शिवसेना की ओर से बुलडाणा के पूर्व जिला प्रमुख धीरज लिंगाडे प्रत्याशी होंगे.
बता दें कि, धीरज लिंगाडे की शिक्षा, सहकार एवं व्यवसाय क्षेत्र में अच्छी-खासी पकड है. ऐसे में पूर्व मंत्री रामभाउ लिंगाडे के पुत्र धीरज लिंगाडे का नाम उध्दव ठाकरे गुटवाली शिवसेना द्वारा अपने प्रत्याशी के तौर पर निश्चित कर लिया गया है.
ज्ञात रहे कि, धीरज लिंगाडे के पिता रामभाउ लिंगाडे का महाराष्ट्र में इंदिरा कांग्रेस को स्थापित करने में अच्छा-खासा योगदान रहा और वे वर्ष 1978 से 1984 के दौरान बुलडाणा-अकोला-वाशिम स्थानीय स्वायत्त संस्था निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे तथा वसंतदादा पाटील व नाशिकराव तिरपुडे के मंत्रिमंडल में गृहराज्यमंत्री रहे. अपने पिता से राजनीति की विरासत प्राप्त करते हुए धीरज लिंगाडे ने वर्ष 1995 के दौरान राजनीति में प्रवेश किया और बुलडाणा नगर परिषद में कांग्रेस की ओर से उस समय सबसे कम आयुवाले नगरसेवक निर्वाचित हुए. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र युवक कांग्रेस में डॉ. सुनील देशमुख की अध्यक्षता के तहत सचिव के तौर भी काम किया. पश्चात वर्ष 2004 में शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के नेतृत्व से प्रभावित होकर धीरज लिंगाडे ने शिवसेना में प्रवेश किया और सांसद प्रतापराव जाधव के नेतृत्वतले चार वर्ष तक शिवसेना के बुलडाणा जिला प्रमुख के तौर पर काम किया. इस दौरान उन्होंने बुलडाणा शहर में यशवंत अध्यापक विद्यालय, रामभाउ लिंगाडे अध्यापक विद्यालय, कैंब्रिज सीबीएससी स्कूल, कैंब्रिज कॉलेज ऑफ फार्मसी, रामभाउ लिंगाडे पॉलीटेक्नीक कॉलेज, कैंब्रिज कॉलेज ऑफ नर्सिंग जैसे विभिन्न शिक्षा संस्थाएं शुरू करते हुए बुलडाणा जिले के युवाओं को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराये. साथ ही बुलडाणा शहर में स्व. रामभाउजी लिंगाडे नागरी सहकारी पत संस्था की भी स्थापना की. आज इस संस्था की बुलडाणा जिले में सात शाखाएं कार्यरत है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के आदेशानुसार पार्टी सचिव अनिल देसाई ने गत वर्ष ही धीरज लिंगाडे को अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सदस्यता पंजीयन अभियान की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिससे संबंधित लिखीत पत्र शिवसेना के सभी जिला प्रमुखों के नाम गत वर्ष ही भेज दिया गया था. इसके बाद धीरज लिंगाडे ने पिछले वर्ष से ही संभाग के पांचों जिलों का दौरा करते हुए क्षेत्र के पदवीधरों की समस्याओं व दिक्कतों को जानने और उनका पंजीयन करने का अभियान शुरू किया था. जिसे व्यापक प्रतिसाद भी मिला. उनके द्वारा किये जाते कामों को देखते हुए अब शिवसेना ने अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर उनके ही नाम को निश्चित कर दिया है और महाविकास आघाडी की ओर से इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

Related Articles

Back to top button