धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.16 – धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल में आज आर्मी डे के निमित्त स्कूल में ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कारगील युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लेप्टीनंट कर्नल अक्षय दैने शिलांग से सीधे ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस समय उन्होंने आर्मी डे को लेकर बच्चों को विस्तुत जानकारी दी. इस दौरान छात्रों ने पूछा कि सर आप आपके परिवार के शिवाय इतने दिन कैसे रहते है. ठंडी में दिन रात कैसे डिट्यू करते है. इस बारे उन्होंने छात्रों को काफी सरलता से जवाब दिया. कार्यक्रम में मुख्याध्यापक संदेश नखाते ने भी मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्लास शिक्षिका रुपाली वानखडे, अश्विनी बमनोटे, शोभा तिवारी, सुनिता जैन, योगिता तिवारी, उज्वला चांडक, शोभा राय, मरियम बोहरा, सुचिता कडू, प्रिति कोठारी, निधि छाजेड, कीर्ति गंगन, दिपा बाहेती, मुगधा दलाल, नेहा भोसले, विजय लोखंडे ने प्रयास किये.