अमरावतीमुख्य समाचार

सेना जिला प्रमुख अरूण पडोले का बोरगांव धर्माले में जंगी स्वागत

अमरावती/दि.19- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली ‘बालासाहब की शिवसेना’ के नवनियुक्त जिला प्रमुख अरूण पडोले का आज बोरगांव धर्माले पहुंचने पर जंगी स्वागत किया गया. इस समय शिवसेना के जिला प्रमुख अरूण पडोले ने गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज, भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, भगवान गौतम बुध्द तथा संत अच्यूत महाराज की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. इस समय सर्वश्री विजय धर्माले, नरेंद्र धर्माले, महेंद्र धर्माले, विजय मारोडकर, ओंकार मोहोड, गणेशराव मोहोड, गजानन माहोड सहित बोरगांव धर्माले गांववासियों द्वारा शिवसेना के नवनियुक्त जिला प्रमुख अरूण पडोले का भावपूर्ण स्वागत सत्कार किया गया.

Back to top button