अमरावती

राष्ट्रीय राइफल में सेवारत लेफ्टिनंट अक्षय भगत को सेना मेडल

पुलवामा में भारतीय सेना का किया था नेतृत्व

अमरावती/दि.17 – भारतीय सेना में वीरता और साहस के लिए दिए जाने वाला सेना मेडल अमरावती निवासी एवं राष्ट्रीय राइफल्स के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनंट कर्नल अक्षय भगत को प्रदान किया गया. लेफ्टिनंट कर्नल अक्षय भगत को मेडल प्राप्त होने पर जिले में हर्ष की लहर व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 26-27 अगस्त 2020 की रात आंतकवादियों के खिलाफ पार्ट ऑफ 50 राष्ट्रीय राइफल्स ने पुलवामा जिले में मोर्चा खोल दिया था. सेना के इस अभियान का नेतृत्व लेफ्टिनंट कर्नल अक्षय भगत ने किया था. इसमें दो दुर्दांत आंतकवादियों का सफाया किया गया था. ऑपरेशन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.

भारतीय सेना में 2004 से दे रहे सेवा

शहर के रहनेवाले लेफ्टिनंट कर्नल अक्षय भगत भारतीय सेना में वर्ष 2004 से सेवाएं दे रहे है. उन्होंने अनेकों अभियान का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया. उनकी उल्लेखनीय सेवाओं की दखल लेते हुए उन्हें यह मेडल प्रदान किया गया. उनकी इस शानदार कामयाबी पर शहर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button