अमरावती

सेना पदाधिकारियों ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

सेना नेता संजय राउत पर हुई ईडी कार्रवाई का किया गया निषेध

* सर्किट हाउस के सामने की गई जमकर नारेबाजी
अमरावती/दि.1- शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी द्वारा पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिये जाने का शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर निषेध किया गया. जिसके तहत बीती शाम सर्किट हाउस के गेट के सामने इकठ्ठा होते हुए सेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठा होते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि, शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी द्वारा रविवार की सुबह उनके निवासस्थान से ईडी द्वारा पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया गया और उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई. इस कार्रवाई का पता चलते ही शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इसे भाजपा की दमनकारी नीति बताते हुए इस कार्रवाई का जमकर निषेध किया और सर्किट हाउस के सामने इकठ्ठा होकर भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस निषेध आंदोलन में शिवसेना के संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव, जिला प्रमुख सुनील खराटे व राजेश वानखडे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, अमरावती के जिला समन्वयक नाना नागमोते, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, संजय गव्हाले, श्याम धाने, वर्षा भोयर, मनीषा टेंभरे, जयश्री कुर्‍हेकर, अर्चना धामणे, सुनील राउत, दिगंबर मानकर, पंजाबराव तायवाडे, आशिष धर्माले, बालू इंगोले, प्रतिभा बोपशेट्टी, संजय शेटे, विजय ठाकरे, विजय बेनोडेकर, प्रमोद धनोकार, सचिन ठाकरे, अतुल सावरकर, विवेक पवार, मदन मानकर, चैतन्य काले, पवन दलवी, स्वप्नील तरटे, जयंत इंगोले, ऋषिकेश काले, प्रतिक कलसकर, विशाल बोबडे, केतन मसतकर, सुनील कालबांडे, संजय पिंजरकर, मयूर गव्हाणे, नितीन हटवार, रेखा खारोडे, राजश्री जठाले व गोपाल राणे आदि सहित अनेकों सेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button