वैद्यकीय क्षेत्रों के सक्रिय कार्यकर्ताओं की तैयार करनी होगी फौज
विधायक प्रताप अडसड का प्रतिपादन
अमरावती/दि.30 – कोरोना काल में स्थानीय भाजपा कार्यकारिणी ने जो कार्य किया है उसकी सर्वत्र प्रशंसा की गई है. कोरोना महामारी का काल अत्यंत भयानक रहा है. कोरोना की पहली व दूसरी लहर से विदर्भ विशेषकर अमरावती जिले को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. आनेवाले समय में भी कोरोना की तीसरी लहर हमें छू भी न पाए अन्य राज्यों में जिस तरह कोरोना ने तांडव मचाया है तीसरी लहर में यह नजारा अमरावती में न देखने को मिले इसलिए वैद्यकीय क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं की फौज हमें तैयार करनी होगी ऐसा प्रतिपादन चांदूर रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड ने व्यक्त किया.
विधायक अडसड रविवार को राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा शहर कार्यकारिणी व्दारा आयोजित स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला में बतौर उद्घाटक के रुप में बोल रहे थे. कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व अध्यक्ष जयंत डेहनकर, स्वास्थ्य आघाडी पश्चिम विदर्भ के सहसंयोजक डॉ. अविनाश चौधरी, शहर अध्यक्ष डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. अलका राजपुरिया उपस्थित थे.
इस अवसर पर कार्यशाला अध्यक्ष किरण पातुरकर ने कहा कि जिस प्रकार स्वास्थ्य आघाडी जैसी शाखाएं सक्रिय रहकर कार्य कर रही है उसे देख संगठन प्रमुख होने के नाते मुझे अत्यंत खुशी हो रही है. स्वास्थ्य आघाडी में करीब 21 डॉक्टरों की टीम कार्यरत है जिसमें नामचिन डॉक्टरों का समावेश है. ऐसे डॉक्टरों की टीम लोगों को जागृत करने के लिए आगे आ रही है. डॉक्टरों का जनता से सर्वाधिक व सीधा संबंध आता है. कई परिवार उन पर निर्भर होते है डॉक्टरों के प्रति उनकी निष्ठा व विश्वास को जोडकर हमें उन तक पार्टी के विचारों को पहुंचाने का कार्य करना चाहिए.
पूर्व मंत्री गिरिश महाजन ने स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय कार्य किए है. राज्यमंत्री बच्चू कडू जैसे जानकार जिन्होंने सालों से गरिब व जरुरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया है ऐसे नेताओं की बदौलत हमें आनेवाले समय में स्वास्थ्य सेल व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाना है. भाजपा ने नए क्षेत्र में कदम रखा है इस सफर को आनेवाले समय में सफल बनाने की कामना किरण पातुरकर ने की. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. जयंत पांढरीकर ने रखी. सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामप्रसाद मुखर्जी व धनवंतरी प्रतिमा का पूजन कर कार्यशाला की शुरुआत की गई. कार्यशाला के प्रथम सत्र का उद्घाटन मान्यवरों के हस्ते किया गया.
कार्यशाला के प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. ऋषिकेश सावदेकर ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि डॉ. अलका जयपुरिया ने स्वास्थ्य स्वयं सेवक संकल्पना व भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही आगामी समय में वार्ड निहाय तैयार होने वाली चार सदस्यीय समिति जिसमें एक डॉक्टर, एक आयटी क्षेत्र से एक महिला व एक युवा कार्यकर्ता का समावेश होगा. उन्हें किन जिम्मेदारियों का पालन करना होगा ऐसी जानकारी दी गई. डॉ. जयंत पांढरीकर ने कोरोना तथा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति तथा डॉ. अविनाश चौधरी ने कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचे व डॉ. विजय बख्तार ने कोरोना कल आज और कल इस विषय पर स्वास्थ्य सेवकों को मार्गदर्शन किया.
भाजपा कार्यालय में आयोजित इस एकदिवसीय कार्यशाला का समापन महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में किया गया. इस समय भाजपा जेष्ठ नेता प्रा. रविंद्र खांडेकर, मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व शहर अध्यक्ष जयंत डेहनकर उपस्थित थे. कार्यशाला को सफल बनाने हेतु शहर जिला वैद्यकीय आघाडी के डॉ. ऋषिकेश सावदेकर, डॉ. सुरेंद्र कालबांडे, डॉ. अशोक उमप, डॉ. पंकज अजमीरे, डॉ. नंदकिशोर मुंधडा, डॉ. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. किरण पांडे, डॉ. सविता मालवीय, डॉ. विरेंद्र ढोबले, डॉ. प्रताप तिडके ने अथक प्रयास किए.
कार्यशाला का नियोजन व व्यवस्था डॉ. कबीर वासनकर ने की. इस अवसर पर लता देशमुख, छाया अंबाडकर, शीतल वाघमारे, कल्पना विघे, वर्षा तायडे, भारती गायकवाड, प्रतिभा तिडके, श्रद्धा गहलोत, पद्मजा कौंडण्य, राजेश आखेगांवकर, शिल्पा पांचघरे, आकाश कविटकर, विक्की पवार, प्रणित सोनी, अमृतराज यादव, राजेश जगताप, डॉ. प्रताप तिडके, राजेंद्र मेटे, राजेंद्र तांबेकर, विवेक बोबडे, डॉ. अशोक उमप, भूषण हरकुट, सतनामकौर हुड्डा, रंजना सरडे, राजेश किटुकले, कोमल आहूजा, सुवर्णा मोहोड, कृष्णा अग्रवाल, माला दलवी, अनिता राज, लक्ष्मी पांडे, वंदना मडघे सहित भाजपा स्वास्थ्य स्वयं सेवक के रुप में सभी पार्षद व भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.