आरोग्य भारती मेडिकल का पहला स्थापना दिन मनाया
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने किया सामाजिक संस्थाओं को दवाईयों का वितरण
अमरावती/दि.22– स्थानीय अंबादेवी रोड स्थित आरोग्य भारती मेडिकल स्टोर्स का प्रथम स्थापना दिन कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुआ. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी विशेष रुप से उपस्थित थे. प्रथम स्थापना दिन निमित्त स्वास्थ्य भारती की ओर से वलगांव स्थित संत गाडगेबाबा वृद्धाश्रम के 30 वृद्धों को संपूर्ण वर्षभर के लिए पर्याप्त दवाईयों को प्रदान की गई. उसी प्रकार सडक पर के जख्मी व लावारिस प्राणियों के लिए काम करने वाली वसा संस्था, वसा एनिमल रेस्क्यू सेंटर को दवाई और प्रथमोपचार सामग्री शुभम सायके को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों भेंट स्वरुप दी गई. उल्लेखनीय है कि, स्थापना दिन निमित्त सामाजिक संस्थानों को सहायता पहुंचाकर एक नई परंपरा स्वास्थ्य भारती की ओर से अपनाई गई. इस बात की सभी ने सराहना की.
उपस्थितों के हस्ते केक काटकर स्थापना दिन मनाया गया. जयंत दलाल और रेखा दलाल परिवार की ओर से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का शॉल, श्रीफल भेंट करके सत्कार किया गया. उसी प्रकार नवीन खंडूजा का भी शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. आरोग्य भारती मेडिकल 24 घंटे मरीजों की सेवा में शुरु रहता है. किसी भी प्रकार का अधिक शुल्क न लेते हुए यहां दवाईयों की घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध है. इस अवसर पर आरोग्य भारती के योगेश देशमुख, सचिन रहाटे, मोहित देशमुख, ज्ञानेश्वर हिवसे, विनय तन्ना, पुसतकर आदि मान्यवर उपस्थित थे. विक्रम दलाल व वैभव दलाल की ओर से उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.