अमरावती/दि.26– विगत 14 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत निरोग संस्था द्वारा आगामी 13, 14 व 15 अगस्त को माहेश्वरी भवन में इंटरनेशनल असोसिएशन फॉर साइंटिफिक स्पिरिच्युआलिजम संस्थान मेरठ (उ.प्र.) प्रणित मानस योग साधना का स्वास्थ्य विकास उपवास शिविर का आयोजन किया गया है.
शिविर में मेरठ के डॉ. गोपाल शास्त्री, उपवास का महत्व, शास्त्रीय विधि व उपवास से सामान्य भोजन पर लौटने का तरीका व अपने खान-पान में परिवर्तन कर बिना दवा रोग मुक्ति कैसे प्राप्त की जा सकती है, इस बारे में जानकारी व प्रात्यक्षिक के साथ प्रशिक्षण देंगे. साथ ही ध्यान, प्राणायाम, सुक्ष्म व्यायाम की भी जानकारी देंगे. शिविर का लाभ लेने का आवाहन निरोग संस्था के संस्थापक सदस्य, अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों ने किया है. अधिक जानकारी के लिए राधेश्याम भूतडा से 9028102005, प्रा. जगदीश कलंत्री 9423126099, नंदकिशोर राठी से 9422155194 व सुरेशचंद्र करवा से मो. नं. 9422156715 पर संपर्क किया जा सकता है.