अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आरोग्य मित्र कर्मचारी संगठना का कलेक्ट्रेट पर धरना

विविध मांगो को लेकर राज्य के सभी स्वास्थ्य मित्र हडताल पर

अमरावती/दि.18 – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महाराष्ट्र आरोग्य मित्र कर्मचारी संगठना के बैनर तले राज्य के सभी स्वास्थ्य मित्र आज से हडताल पर चले गये है. संगठना के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने राज्य सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र आरोग्य मित्र कर्मचारी संगठना ने 12 फरवरी से अपनी मांगों के लिए बेमियादी हडताल पर जाने बाबत पहले ही नोटीस दी है. लेकिन यह नोटिस मिलने के बाद 7 फरवरी को टीपीए व संगठना के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक बुलाई गई. इसमें स्वास्थ्य मित्रों की मांगों को लेकर चर्चा की गई. चर्चा के समय वेतन वृद्धि और वार्षिक इन्क्रिमेंट आदि बाबत निर्णय लेने के लिए 10 दिन का अनुरोध टीपीए के प्रतिनिधियों ने किया तथा धुले जिले के स्वास्थ्य मित्र का पेट्रोल अलाउंस एक माह में दिया जाएगा, स्वास्थ्य मित्रों के जिले के बाहर और बेवजह तबादले नहीं किये जाएंगे, उनकी मांगों के मुताबिक अनुभव प्रमाणपत्र दिया जाएगा. साथ ही एज्युएटी बाबत 10 दिनों में जवाब देने का आश्वासन लिखित रुप से दिया गया. लेकिन 17 फरवरी तक उचित निर्णय न लिये जाने के कारण आज से राज्य के सभी स्वास्थ्य मित्र हडताल पर चले गये है. इसके तहत अमरावती में महाराष्ट्र आरोग्य मित्र कर्मचारी संगठना के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सुबह 10 से शाम 6 बजे तक धरना दिया. इस आंदोलन में भूषण बेलसरे, युवराज वंजारी, दीपक डोईफोडे, किशोर बदे्र, सारिका चौधरी, मंगेश वादतकर, मो. जावेद, स्वप्निल ठाकरे, नीलेश घाटे, अतुल रहाटे, राहुल रहाटे, अमरदीप तायडे, मेघा लोणकर, नीतेश कोठाले, कन्हैया पाटिल, नितिन पवार, नीलेश वानखडे, अनंता गव्हांडे, सुनीता ढेंगले, मोनाली भुयार, आशीष बनसोड, योगेश हरणे, नीलेश खेडकर, राहुल काकडे, प्रकाश मेटकर, सुधीर अलोणे, शीतल करवटे, सतीश आवारे, प्रमोद जिचकार, मंगेश पुनसे, भूषण पवार, उषा बरडिया, प्रभुदास सेवरकर, वृशाली पाटिल, ज्योति वानखडे, नेहल वानखडे, प्रतिक्षा डांगरे आदि का समावेश था.

Back to top button