अमरावती

आरोग्य सेवामंडल उपसंचालक डॉ. वारे का सत्कार

राजेन्द्र वार्डेकर ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि. 18- आरोग्य सेवामंडल अकोला के उपसंचालक पद का हाल ही में डॉ. वारे मैडम ने पदभार संभाला. इसमें राज्य मलेरिया व हत्तीरोग कर्मचारी संगठना के विभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र वार्डेकर ने उनके अकोला स्थित कार्यालय में मुलाकात कर पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया और मलेरिया तथा हत्तीरोग कार्यालय की प्रलंबित मांगों को लेकर चर्चा की.
आरोग्य सेवामंडल की उपसंचालक वारे मैडम से मुलाकात कर उन्हें कार्यालय की प्रलंबित मांगों से अवगत करवाने व उनसे चर्चा करने पर जिलाध्यक्ष जयंत औतकर, एम.एस. तायडे, प्रदेशाध्यक्ष बाजीराव कांबले, महासचिव पी.एन. काले व नर्सेस संगठना की करूणा बनसोड, अर्चना धुर्वे, पल्लवी इंगोले ने राजेन्द्र वर्डेकर का अभिनंदन किया.

Back to top button