अमरावती

मनपा बजट में स्वास्थ्य केंद्र के लिए 10 करोड की व्यवस्था करे

तांडव आंदोलन करने की वंचित बहुजन आघाडी की चेतावनी

अमरावती/दि.13 – अमरावती शहर के 22 प्रभागों में अत्याधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्मिति व अन्य स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मनपा ने 10 करोड की अपने बजट में व्यवस्था करनी चाहिए अन्यथा मनपा कार्यालय में तांडव आंदोलन करने की चेतावनी वंचित बहुजन आघाडी ने निवेदन में की है.
अमरावती शहर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य का दृष्टिकोन सामने रखकर विशेष बाब के तौर पर राज्य सरकार की ओर से 25 करोड रुपए का अनुदान व 10 करोड की मनपा बजट में व्यवस्था कर अमरावती मनपा क्षेत्र के शेगांव-रहाटगांव प्रभाग, गाडगे बाबा-पीडीएमसी प्रभाग, नवसारी प्रभाग, जमील कॉलोनी प्रभाग, नवीन कॉटन मार्केट प्रभाग, विलासनगर-मोरबाग प्रभाग, जवाहर स्टेडियम प्रभाग, जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा प्रभाग, एसआरपीएफ-वडाली प्रभाग, बेनोडा-भीमटेकडा-दस्तुर नगर प्रभाग, फे्रजरपुरा प्रभाग, रुख्मिणी नगर- स्वामी विवेकानंद प्रभाग, अंबापेठ-गौरक्षण प्रभाग, जवाहरगेट-बुधवारा प्रभाग, छायानगर-गवलीपुरा प्रभाग, अलीम नगर-रहमतनगर प्रभाग, गडगडेश्वर प्रभाग, राजापेठ-संतकंवरराम प्रभाग, साईनगर प्रभाग, सुतगिरणी प्रभाग, जुनीबस्ती प्रभाग, बडनेरा जुनी बस्ती व नई बस्ती प्रभाग आदि 22 प्रभागों में सुसज्ज स्वास्थ्य यंत्रणा खडी करे, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रयोग शाला, एम्बुलेंस, डेंटल क्लिनिक आदि अनेक स्वास्थ्यदायी मुद्दो का समावेश करना चाहिए, इस मांग का निवेदन वंचित बहुजन आघाडी के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को दिया गया. निवेदन देते समय डॉ.अलीम पटेल, सिध्दार्थ गायकवाड, साहेबराव नाईक, ऐजाज खान, किरण गुडधे, सिध्दार्थ दामोधरे, राहुल मोहोड, प्रशांत मेश्राम, संदीप मालाधरे, धिरज मेश्राम, निलेश भेंडे, सुरेश तायडे आदि समेत वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button