अमरावती
झोपडपट्टियों में रहने वाले मजदूरों के उदर निर्वाह की व्यवस्था करें
भाजपा अनु.जाति सेल जिला उपाध्यक्ष संजय आठवले की मांग

अमरावती / प्रतिनिधि दि.25 – जिला प्रशासन द्बारा जिलेभर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के चलते झुग्गी झोपडियों में रहने वाले मजदूरों को ठीक ढंग से काम नहीं मिल पा रहा है. पिछले लॉकडाउन की तरह इस बार भी जुग्गी झोपडियों में रहने वाले मजदूरों को खाने के लाले पडे हुए है. उनके पास बिजली बिल भरने के लिए भी पैसा नहीं है ऐसे में महावितरण कंपनी द्बारा बिजली खंडित की जा रही है. जिसमें मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.
झुग्गी झोपडियों रहने वाले लोग मजदूरी कर तथा हाथगाडी पर सब्जियां बेचकर तथा महिलाएं घर काम कर अपने व अपने परिवार का उदर निर्वाह कर रही है. इन मजदूरों के उदर निर्वाह की व्यवस्था जिला प्रशासन करें ऐसी मांग भारतीय जनता पाटी अनुसूचित जाति मोर्चा के शहर जिला उपाध्यक्ष संजय आठवले ने की है.