अमरावती/ दि. 4- समांतर बिजली वितरण के विरोध में 3 जनवरी मध्यरात्रि से महावितरण के सभी अधिकारी और कर्मचारी राज्यव्यापी हडताल पर गए है. इस कारण हडताल के दौरान बिजली आपूर्ति खंडित होने पर उसे पूर्ववत करने में समय लगने की संभावना महावितरण द्बारा दर्शायी गई है. इस कारण अस्पताल तथा अन्य अत्यावश्यक सुविधा देनेवाले विभागों को ऐसे समय पर्याय के रूप में जनरेटर की व्यवस्था करने की सूचना महावितरण ने दी है. साथ ही ग्राहकों को भी सहयोग करने का आवाहन किया है.
राज्य शासन की समांतर बिजली वितरण अनुमति को विरोध दर्शाने के लिए तथा उर्जा क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारियों की विविध प्रलंबित मांगों के लिए संपूर्ण राज्य के उर्जा क्षेत्र के अधिकारी अभियंता, कर्मचारी हडताल पर हैं. इस हडताल में जिले के महावितरण कर्मियों का भी समावेश है. तीन दिवसीय यह हडताल रहने से बिजली आपूर्ति को लेकर आवश्यक पर्यायी व्यवस्था की गई है. लेकिन फिर भी इस दौरान बिजली गुल होने पर ग्राहकों को सहयोग करने का आवाहन महावितरण ने किया है. बिजली आपूर्ति सुचारू रखने बाह्य स्त्रोत कर्मियों के माध्यम से पर्यायी व्यवस्था की गई है. साथ ही परिस्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए व जानकारी देने के लिए विभागीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है. जिले के ग्राहकों को शिकायत करने तथा विद्युत लाइन टूटने, शार्टसर्किट होने बाबत जानकारी देने के लिए सहनियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है. जिले के ग्राहको को सहनियंत्रण कक्ष के 7875763873 नंबर पर संपर्क करने कहा गया है. हडताल के दौरान बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी सावधानी बरते जाने पर भी बिजली आपूर्ति खडित होने पर उसे पूर्ववत करने में थोडा समय लगेगा. इस दृष्टि से अस्पताल अथवा अत्यावश्यक सेवा के विभागों को पर्यायी व्यवस्था के तौर पर जनरेटर अथवा इन्वर्टर की व्यवस्था करने का आवाहन महावितरण ने किया है.