अमरावती

अचलपुर में स्थायी हैलीपैड की व्यवस्था करे

माहेर मल्टीपर्पज वोमेन्स फाउंडेशन  ने दिया एसडीओ को निवेदन

परतवाड़ा/अचलपुर/ दी.२३ – vजुड़वाशहर में नागरिकों के अवयव दान के प्रति बढ़ती जागरूकता को देखते हुए शहर में एक स्थायी हैलीपैड निर्माण की मांग की जा रही है.अभी तक अचलपुर तहसील में कुल पांच ब्रेनडेड मरीजो के माध्यम से लीवर,किडनी और नेत्रदान किये जा चुके है.इन सभी मरीजो के ह्रदय और फेफड़े भी सुचारू थे.शरीर के इन दो महत्वपूर्ण अवयव का दान करके और भी दो लोगो को जीवन दिया जा सकता था,किंतु शहर में   एअर एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने से इन अवयवों को चेन्नई,बेंगलुरु अथवा दिल्ली-मुंबई नही भेजा जा सका.अचलपुर शहर से सिर्फ सड़क यातायात की सुविधा होने से मरीजो को किडनी और लीवर प्रत्यारोपण की सुविधा ही मिल पा रही है.एक निर्धारित समय मे लीवर और किडनी  नागपुर के अस्पतालों तक पहुंचाने में सफलता मिल रही है.
ह्रदय और फेफड़ों के भी प्रत्यारोपण किया जा सके इस हेतु अब सभी सामाजिक और राजनीतिक दल स्थायी हेलीपैड  की मांग कर रहे है.अवयव दान अभियान को मजबूत बनाने के लिए हैलीपैड का होना जरूरी है ताकि एअर एम्बुलेंस से अवयव निर्धारित समय मे अस्पताल पहुंचाए जा सके.
स्थानीय माहेर मल्टीपर्पज वोमेन्स फाउंडेशन के सदस्यों ने हाल ही में उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार से मुलाखात कर उनका ध्यान इस ओरआकर्षित किया.फाउंडेशन की सभी महिला सखियो ने एसडीओ से चर्चा कर इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासन को पहल करने का अनुरोध  किया.एसडीओ अपार ने जल्द से जल्द हैलीपैड निर्माण की दिशा में कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है.निवेदन देते समय  दीपा अमोल तायड़े,नूतन संजय डवरे, सुनीता वैध,विजया फाटकर, शारदा उइके,उज्वला माकोड़े, वृषाली फाटकर,प्रीति गाडगे,अनिता सदाफले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button