अमरावतीमहाराष्ट्र

कल सीतारामदास बाबा मंदिर में कुंभ स्नान का प्रबंध

श्रद्धालुओं से पधारने का अनुरोध

अमरावती /दि.13– प्रयागराज में कल से प्रारंभ हो रहे कुंभ के लिए जहां देशभर में श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया और वे प्रयागराज के लिए निकल पडे. लाखों की संख्या में मकर संक्रांति के अवसर पर पहला शाही स्नान करने के लिए उद्यत है. ऐसे में अमरावती के लोगों के लिए यहां कुंभ स्नान का प्रबंध बालाजी प्लॉट स्थित प्रसिद्ध संत सीतारामदास बाबा मंदिर में किये जाने की जानकारी प्रबंधकों ने दी है.
मंदिर के महंत प. पू. मनमोहनदास बाबा ने बताया कि, महाकुंभ के अवसर पर 14 जनवरी को पहला शाही स्नान कल मकर संक्रांति पर होने जा रहा है. अत: मंदिर में सबेरे 5 बजे से कुंभ स्नान की व्यवस्था की जा रही है. उसी प्रकार आगामी शाही स्नान की भी व्यवस्था रहेगी. जिसमें मौनी अमावस पर स्नान 29 जनवरी और बसंत पंचमी का स्नान 2 फरवरी को होगा. आरती 6.30 बजे होगी. उसके पूर्व बडे सबेरे 6 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा. बाबा ने सभी श्रद्धालुओं से अलौकिक पर्व का लाभ उठाते हुए जीवन सार्थक करने का अनुरोध किया है.
उल्लेखनीय है कि, प्रयागराज का कुंभ 12 वर्षों बाद बहुत शानदार संयोगों में आया है. ऐसे में कुंभ स्नान का लाभ लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उद्यत है. उन्हें अंबानगरी में ही कुंभ स्नान का अवसर मिलने वाला है.

Back to top button