अमरावती/दि.5– अमरावती महानगरपालिका की स्कूलों में शिक्षा का दर्जा सुधारने के लिए व अत्याधूनिक तंत्रज्ञान के माध्यम से छात्रों को पढाने के लिए अलेक्झा रोबोट की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये गये है. मनपा शिक्षा विभाग को निगमायुक्त ने संबंधित आदेश देकर स्कूलों में अलेक्झा रोबोट की व्यवस्था करने को कहा है. जिस पर शिक्षा विभाग द्बारा नियोजन शुरु कर दिया गया है.
महानगरपालिका की स्कूलों में सुधारकर शिक्षा का दर्जा बढाने के प्रयास किये जा रहे है. जिसके तहत मनपा के स्कूलों की इमारत में सुधार, स्कूलों का सौंदर्यीकरण, डिजिटल क्लास रुम के साथ ही कुछ स्कूलों में अलेक्झा रोबोट की व्यवस्था होने के बाद मनपा की स्कूलों में छात्रों की संख्या बढेगी. वहीं शिक्षा के दर्जा में सुधार आएगा, ऐसा मनपा प्रशासन का कहना है.