अमरावती

धारणी उपजिला अस्पताल की व्यवस्था चरमराई

नियोजन नहीं : इमरजन्सी ओपिडी तीसरे माले पर

* अधिक बीमार या गंभीर घायलों को ले जाने में होती है परेशानी
* निचले माले या पुरानी ईमारत में व्यवस्था करने की मांग
धारणी- / दि. 4 धारणी में उपजिला अस्पताल की तीन मंजिला नई ईमारत तैयार की गई. परंतु सही ढंग से नियोजन नहीं करने के कारण यहां की व्यवस्था चरमरा गई है. गंभीर रुप से बीमार व्यक्ति या किसी सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लाने पर तीसरे माले पर बनाए गए आपातकालीन ओपीडी तक ले जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है. उपर से यहां बनी सीडियां भी सर्पाकार है. इस समस्या को देखते हुए या तो आपातकालीन ओपिडी निचले तलमाले पर तेैयार की जा या अस्पताल के पुरानी ईमारत में इसकी व्यवस्था करे, ऐसी मांग स्थानीय लोगों व्दारा की गई है.
बता दे कि, धारणी जिला अस्पताल की नई ईमारत में तीसरे माले पर इमरजन्सी ओपिडी की व्यवस्था की गई है. इस ओपिडी में आपातकालीन व्यवस्था रहना चाहिए, ओपिडी हमेशा सुविधाजनक तलमाले पर होना जरुरी है, जिसे कि, सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए ओपिडी में ले जाया जा सके. ओपिडी में अधिकांश गंभीर घायल व्यक्ति, जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले, फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले, कुएं, नदी-नाले में कुदकर आत्महत्या करने का प्रयास, सांप के काट लेने से गंभीर घायल, आग के कारण गंभीर रुप से झूलसे व्यक्ति, वन्यप्राणी या किसी आवारा पशुओं व्दारा हमला करने से गंभीर घायल अथवा सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है, परंतु ऐसे गंभीर घायल व्यक्तियों के लिए धारणी उपजिला अस्पताल एक अजुबा बना हुआ है. घुमावदार सीडियां और तीसरे माले पर ऐसे व्यक्तियों को पहुंचाना जोखिमभरा है. उपर पहुंचाने से पहले 10 बार सोचना पडता है. इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए या तो ओपिडी इसी ईमारत में निचले माले पर तैयार की जाए, अगर ऐसा संभव न हो तो इस ईमारत को लगकर पुरानी ईमारत में ही इसकी व्यवस्था की जाए, ऐसी मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button