गाडगे बाबा गोरक्षण परिसर के तलाव पर गणेश विसर्जन की व्यवस्था
पर्यावरण सेवा को नगर परिषद का प्रतिसाद
दर्यापुर/दि.2– तहसील के माहुली( धांडे ) के गाडगेबाबा गोरक्षण परिसर में इस वर्ष भी गणेश विसर्जन के लिए तालाब की सुविधा उपलब्ध रहने से यहां पर एकत्रित गणेश विसर्जन का पवित्र सम्मान प्राप्त हुआ. दर्यापुर नगर परिषद कार्यालय की सूक्ष्म नियोजन दृष्टि प्राप्त होने से मुख्याधिकारी नंदकिशोर परलकर ने नगर परिषद की ओर से शहर के समस्त नागरिकों को ट्रैक्टर के जरिए पानी उपलब्ध कर मोबाईल गणपति विसर्जन की सुविधा उपलब्ध कर पर्यावरण सेवा को प्राथमिकता दी. नप कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने अपने घर विराजे गणेशजी का गाडगेबाबा गोरक्षण परिसर के खेत तालाब पर विसर्जन किया. इस अवसर पर प्रा.गजानन भारसाकले ने श्री गणपती पूजन – आरती कर इस कार्य के अध्यात्मिक नियमाेंं की पूर्तता की. पृथ्वीतलाव पर शुद्ध हवा व पानी के लिए पर्यावरण संतुलन तथा संवर्धन इस कार्य के दायरे में देश के सभी उत्सव मनाए जाने पर दिव्य कार्य होगा, ऐसी प्रतिक्रिया गणेशभक्तों ने व्यक्त की. इस समय उप विभागीय आधिकारी ( राजस्व), थानेदार, लोकनिर्माण, पंस कार्यालय, जीवन प्राधिकरण कार्यालय, तथा नागरिकों का सहयोग प्राप्त हुआ. विसर्जन के समय गोरक्षण संस्था के उमेश इंगले व गोसेवक मंडली सहित दर्यापूर नगर परिषद कार्यालय के बाबाराव सावले, राहूल नवलकार, जाकीर भाई, शेख शहीद शेख कासम, मनोज पवार, गणेश गोरले, सतीष चिंडाले, संजय अठवाल, शेख शोएब शेख गफ्फार उपस्थित थे. इस उपक्रम के लिए गोरक्षण संस्था के अध्यक्ष अनिल भारसाकले तथा सचिव शेखर पाटील आभार व्यक्त किया.