कसबे गव्हाण के भक्तों को पंढरपुर जाने स्वतंत्र दो बसों की व्यवस्था
नीतेश वानखडे ने भक्तों का किया सम्मान
दर्यापुर/दि.12-हर साल विदर्भ से लाखों भक्त आषाढी एकादशी निमित्त पंढरपुर जाते है. इस साल भी पंढरपुर जाने वाले भक्तों की संख्या अधिक रहने से दर्यापुर डिपो के डिपो प्रमुख बहुलकर ने कसबेगव्हाण से दो बसें पंढरपुर के शुरु क है. गोपालराव गणपतराव मोरे और डिपो प्रमुख के प्रयास से 11 जुलाई को दो बसें कसबेगव्हाण से विठ्ठलभक्तों को लेकर रवाना हुई. इस अवसरपर दर्यापुर डिपो में युवक कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव नीतेश वानखडे ने सभी भक्तों का शॉल, पुष्पगुच्छ देकर तथा डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर व विठ्ठल रुक्मिणी, गजानन महाराज, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, महात्मा ज्योतिब फुले सहित महापुरुषों की प्रतिमा देकर स्वागत किया. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में विजय दामले, रमेश सावले, कैलास शिरसाट, डी.पी.वानखडे, अशोक वानखडे, भूषण रायबोले, मेश्राम सर, संतोष चव्हाण, सचिन दामले, आतिष शिरभाते , आशिष बहुलकर, प्रदीप वानखडे, महेंद्र कुटेमाटे, सगणे, हरणे, सगणे, बैलमारे, वर्धे, खेतखेडे, कोल्हे आदि मान्यवर उपस्थित थे.