अमरावतीमहाराष्ट्र

आवारा पशुओं का बंदोबस्त व शहर में नियमित साफसफाई की जाए

शहर जिला कांग्रेस कमिटी की मांग

* निगमायुक्त को लिखा पत्र
अमरावती/दि.21– शहर में घूम रहे आवारा पशुओं का बंदोबस्त किया जाए तथा शहर में नियमित साफसफाई की जाए ऐसी मांग शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने निगमायुक्त सचिन कलंत्रे से की. जिसमें उन्होंने इस आशय का पत्र वॉटस्ऍप द्वारा उन्हें भिजवाया.
पत्र में बबलू शेखावत ने लिखा है कि, हाल ही में 6 सितंबर को अंबिका नगर में बालासाहेब महल्ले को आवारा गाय ने पीछे से टक्कर मारी थी. जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. उस गाय को 7-8 दिन पहले पागल कुत्ते ने कांटा था. जिससे वह गाय पागल हो गई थी. मनपा द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही शहर में ऑक्सीजन पार्क के नाम से सुप्रसिद्ध उद्यान के सामने मनपा द्वारा कचरे का ढेर लगाया जा रहा है. उस ढेर पर रोजाना 30 से 40 आवारा श्वान घूमते नजर आते है. वहीं राजापेठ परिसर में भी गंदगी का साम्राज्य है. मनपा द्वारा शहर में सुचारु रुप से साफसफाई भी नहीं की जा रही.
साथ ही शहर में डेंगू का संक्रमन बढ रहा है. डेंगू के लगभग 100 मरीज अब तक पाए जाने की खबरे प्रसारीत हो रही है. मनपा द्वारा इस पर ठोस उपाययोजना भी नहीं चलाई जा रही. आवारा पशुओं और साफसफाई को लेकर मनपा उचित नियोजन करें अन्यथा तीव्र आंदोलन की भी चेतावनी पत्र द्वारा निगमायुक्त को दी गई.

Related Articles

Back to top button