* बकाया के कारण प्रापर्टी पर चढा रहे बोझ
अमरावती/दि.1– जिले के लगभग 100 केबल ऑपरेटर्स को पुराने मनोरंजन शुल्क पेटे टैक्स बकाया होने की नोटिस प्रशासन ने जारी की है. इसे पूर्ण रुप से अवैध बताते हुए शिव केबल सेना के नेतृत्व में दर्जनो ऑपरेटर्स ने आज उपायुक्त मनोरंजन कर से मुलाकात कर नोटिस रद्द करने की मांग की है. इस समय अध्यक्ष विनय राजू पाटिल, शंकरप्रकाश गिडवानी, विनोद मालवीय, शाहरुख खान, परमानंद शर्मा, विवेक शर्मा, संजय बद्रे, किशोर डांगे, परसराम धामेचा, अमित मेहता, नीलेश ठाकरे, श्याम गेडाम, मुकेश तोडांगले, पुष्पा ठाकुर, प्रकाश बख्तार, गुलाब तेजवानी, वीरेंद्र थंर्डक, भाग्यश्री लोणारे, नीलेश वाघ, इरफान खान, संजय देशपांडे, महेश सिरसकर, राजा खान, राजू गौरवे आदि अनेक की उपस्थिति रही.
सभी केबल ऑपरेटर्स ने नोटिस को सर्वथा अनुचित बताते हुए 13/10/2021 को उपायुक्त कार्यालय में हुई बैठक का हवाला दिया. इस बैठक के बाद 5 जिले में मनोरंजन टैक्स को लेकर शिव केबल सेना को कोई जानकारी नहीं दी गई. इसलिए नोटिस न भेजने की बात केबल सेना ने कही है. उधर केबल ऑपरेटर्स ने बताया कि प्रत्येक को हजारों, लाख रुपए की वसूली बकाया रहने का नोटिस देने के साथ उनकी संपत्ति पर बोझ चढाया जा रहा है. इसे सरासर अन्यायपरक बताते हुए सभी ऑपरेटर्स ने इसका विरोध किया है.